यहीं से प्यार हो गया.

एक दिन पहले जब लालबाग में रहने अब्दुल अतीक सिद्दीकी के पास आई नेक्स्ट से फोन आया कि वही ड्रीम डेट कांटेस्ट के लकी विनर हैं तो वह खुशी से फूले नहीं समाएउन्होंने अपनी वाइफ पूर्णिमा को यह सरप्राइ$ज दिया और आज जब बीएमडब्लू उनके घर पहुंची तो पूरा इलाका इस पल को देखने लगासिद्दीकी ने बताया कि 28 मार्च 1970 का दिन वह कभी नहीं भूल सकते हैंपहली बार पूर्णिमा को देखा थाबस, यहीं से प्यार हो गयाउस समय लालबाग में उनकी इलेक्ट्रिकल शॉप थीमिलना-जुलना शुरू कर दिया, लेकिन उनके पास घर की पूरी जिम्मेदारी थीवह लोग 10 भाई-बहन थेपिता की मौत के बाद घर की पूरी जिम्मेदारी उनके कंधे पर आ गईशादी के लिए सोचा ही नहींपूर्णिमा ने भी कभी जिद नहीं कीदोनों एक-दूसरे के करीब आते गएसभी भाई-बहनों की शादी करने के बाद हम लोगों ने शादी की.

फूलों से सजी कार से घर गये

पूर्णिमा इस बात को लेकर खुश थीं कि आई नेक्स्ट ने उन्हें सेलिब्रिटी बना दियाउनके मुताबिक फूलों से सजी गाड़ी में बैठकर उन्हें बहुत अच्छा महसूस हुआवह बताती हैं कि हम दोनों के बीच बहुत ही अच्छी अंडरस्टैंडिंग हैदोनों को ही घूमने-फिरने का बहुत शौक है और जैसे ही कोई नई फिल्म रिलीज होती है तो वह उसे अगले दिन देखते हैंइस यादगार मौके पर केक कटिंग सेरेमनी और रिफ्रेशमेंट हुआलास्ट में इन्होंने वेन्यू पार्टनर होटल सरोवर पोर्टिको में कैंडिल लाइट डिनर लिया.

संबंधों को ज्यादा महत्व

सिद्दीकी संबंधों को बहुत महत्व देते हैं चाहे ये फैमिली हो या सोसायटीचाहे जितनी व्यस्तता हो अपनी वाइफ के साथ ही बैठ कर डिनर करते हंैवे सोशल रिलेशनशिप को भी उतनी ही इंर्पाटेंस देते हैंपूर्णिमा ने बताया कि वह न तो नॉनवेज खाती हैं और न ही प्याज और लहसुनघर में प्याज-लहसुन तक नहीं आता हैजब हसबेंड को नॉनवेज खाना होता है तो वह बाहर ही खाते हैंपूजा-पाठ पर भी उन्होंने कभी ऑब्जेक्शन नहीं कियाएक तरफ वह नमाज अदा कर रहे होते हैं तो दूसरी तरफ घर में मैं पूजा कर रही होती हूंकभी किसी को कोई ऑब्जेक्शन नहींवह तो कहती है कि यदि उनके हसबेंड घर में नॉनवेज खाना चाहते हैं तो उन्हें कोई ऐतराज नहीं हैलेकिन वह कभी घर में नॉनवेज नहीं खाते हैं.

बच्चे न होने पर भी हैं खुश

पूर्णिमा ने बताया कि उनके कोई संतान नहीं है, लेकिन इसकी कभी भी कमी महसूस नहीं हुईहम लोग आपस में ही इतने घुले-मिले रहते हैं कि कभी बच्चे की कमी का अहसास ही नहीं हुआलोग कहते हैं कि मेड फॉर ईच अदर लेकिन उनका मानना है कि वी आर ईच अदर.