लखनऊ (ब्यूरो)। सृष्टि अपार्टमेंट निवासी आधा दर्जन से अधिक स्ट्रीट डॉग्स ने एक लड़के प्रणव पर हमला कर दिया और उसे बुरी तरह से घायल कर दिया।सृष्टि अपार्टमेंट में ही इवनिंग वॉक पर निकली महिला पर सात से अधिक स्ट्रीट डॉग्स ने हमला कर दिया। जिससे उसके पैर और पेट में गंभीर घाव हो गए। घायल महिला को तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। सृष्टि अपार्टमेंट में ही प्लंबर पर स्ट्रीट डॉग्स ने जानलेवा हमला कर दिया था। बामुश्किल वह बचा। हालांकि उससे पैर में डॉग्स के काटने से घाव हो गए थे। यह तो महज उदाहरण है लेकिन हकीकत यही है कि कुर्सी रोड पर स्थित अपार्टमेंट्स और रोड पर अकेले टहलना किसी खतरे से कम नहीं है। शुक्रवार सुबह भी स्ट्रीट डॉग्स ने सृष्टि अपार्टमेंट में रहने वाले 78 वर्षीय बुजुर्ग पर हमला कर दिया और उन्हें घायल कर दिया। इस घटना के बाद से अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों में खासा आक्रोश है।
दूध लेने के लिए निकले थे
सृष्टि अपार्टमेंट निवासी 78 वर्षीय बुजुर्ग विनोद कुमार दीक्षित सुबह दूध लेने के लिए घर से निकले थे। जैसे ही वह अपार्टमेंट के बाहर आए, उनकी नजर सर्विस लेन पर पड़ी। जहां एक युवक को स्ट्रीट डॉग्स ने घेर रखा था। वह युवक की मदद के लिए पहुंचे और अपने साथ लाई छड़ी से डॉग्स को भगाने की कोशिश की लेकिन रोड पर फैली बजरी से उनका पैर फिसल गया और वह सड़क पर गिर गए।
डॉग्स ने कर दिया हमला
जैसे ही वह रोड पर गिरे, स्ट्रीट डॉग्स ने उस युवक को तो छोड़ दिया लेकिन सब विनोद पर ही झपट पड़े। सुबह का वक्त होने के कारण सर्विस लेन पर सन्नाटा था, जिससे कोई मदद नहीं मिल सकी। डॉग्स ने उनके हाथ और पैर में गंभीर घाव कर दिए। किसी तरह वह डॉग्स से बचते हुए अपार्टमेंट के गेट पर पहुंचे और गार्ड से अपने फ्लैट तक पहुंचने के लिए मदद ली।
आए दिन हो रहे हमले
अपार्टमेंट निवासी विवेक शर्मा व अन्य आवंटियों का कहना है कि अपार्टमेंट परिसर से लेकर रोड तक स्ट्रीट डॉग्स ने जीना दुश्वार कर रखा है। आए दिन स्ट्रीट डॉग्स किसी ने किसी आवंटी पर हमला कर रहे हैैं। अपार्टमेंट के आसपास सर्विस लेन पर अवैध तरीके से खाने के ठेले और मीट की दुकानें लगती हैैं। जिससे डॉग्स हमलावर हो रहे हैं। नगर निगम की ओर से इन अवैध दुकानों के खिलाफ कोई कार्रवाई भी नहीं की जाती है। फिलहाल विवेक की ओर से आईजीआरएस पोर्टल पर सीएम और नगर विकास मंत्री को संबोधित उक्त मामले की कंपलेन दर्ज कराई गई है।
नगर निगम टीम पहुंची थी
पिछले दिनों स्ट्रीट डॉग्स के बढ़ते हमलों को देखते हुए पशु कल्याण अधिकारी डॉ। अभिनव वर्मा टीम लेकर अपार्टमेंट पहुंचे थे और कई बिंदुओं पर कार्ययोजना तैयार की थी। इसके बावजूद अभी तक स्ट्रीट डॉग्स के हमलों में कोई कमी नहीं आई है।