100 लोगों को वैक्सीन लगाएगी रोज एक टीम
180 के करीब वैक्सीनेशन सेशन रोज
360 तक टीमें करेंगी काम
24 घंटे काम करेगा कॉल सेंटर
- कोविड-19 वैक्सीनेशन के ड्राई रन की तैयारियों को लेकर हुई बैठक
LUCKNOW : कोविड 19 वैक्सीनेशन ड्राई रन की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। बैठक में सीएमओ डॉ। संजय भटनागर ने बताया कि वैक्सीनेशन की कार्ययोजना और शहर में वैक्सीनेशन के लिए माइक्रो प्लान तैयार किया जा रहा है। पहले चरण में लगभग 51 हजार हेल्थ वर्कर को वैक्सीनेशन की योजना है। कुल 510 वैक्सीनेशन सेशन होंगे तथा 40 स्थानों पर कोल्ड चेन प्वाइंट्स बनाये गये हैं। रोजाना एक वैक्सीनेशन टीम द्वारा लगभग 100 लाभार्थियों को टीके लगाये जायेंगे और रोज लगभग 170 से 180 वैक्सीनेशन सेशन होंगे, जिसमें रोजाना 340 से 360 तक वैक्सीनेशन टीमें काम करेंगी।
बैठक में ये निर्देश दिए गए
1-सोमवार को दोपहर एक बजे से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर के ज्यूपीटर हॉल में टीम के सभी टीकाकरण टीम कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा ताकि ड्राइ रन और वास्तविक टीकाकरण की कार्रवाई में किसी प्रकार की समस्या न हो।
2. लालबाग स्थित स्मार्ट सिटी सेंटर पर कार्यरत कोविड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में मॉनीटरिंग, ऑनलाइन तथा पोर्टल बेस्ड प्रबंधन सुनिश्चित किया जायेगा ताकि सूचनाओं का डिजिटली आदान प्रदान और पोर्टल पर ऑनलाइन सूचना प्रबंधन सुचारू रूप से चल सके। इसके लिए कमांड सेंटर में एक अलग सेगमेंट तैयार कर 24 घंटे कॉल सेंटर एवं पोर्टल प्रबंधन तैयार किया जाये।
3. टीकाकरण ड्राई रन कार्य में एवं वास्तविक टीकाकरण के समय कोल्ड स्टोरेज केंद्र से फैसिलिटी तक वैक्सीन को समय से उचित वाहन से मय पुलिस एस्कॉर्ट के लाया जायेगा।
4. ड्राई रन एवं वास्तविक टीकाकरण के समय मीडिया को सूचना उपलब्ध कराने तथा मीडिया सहयोग प्राप्त करने के लिए मीटिंग में हुये विचार-विमर्श अनुसार फैसिलिटी के प्रभारी नोडल चिकित्सा अधिकारी-नोडल प्रशासनिक अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वह यह सुनिश्चित करेंगे कि मीडिया को ससमय सही एवं तथ्यपरक् जानकारी प्रदान की जाये।
5. सरकारी एवं निजी चिकित्सालयों टीकाकरण फैसिलिटी केन्द्रों पर टीकाकरण कार्य के लिए टीमों के गठन का माइक्रो प्लान तत्काल दो दिन में तैयार कर लिया जाये। टीकाकरण के लिए शासन के निर्देशानुसार पुलिस, होमगार्ड्स, सिविल डिफेंस, डिजास्टर प्रबन्धन विभाग, कारागार आदि के फ्रंटलाइन वर्कर्स की निर्धारित प्रारूप पर एक्सल में सूचना तैयार कराने के लिए सीएमओ को निर्देशित किया गया। वहीं संबंधित विभागों के नोडल अधिकारियों को उक्त प्रारूप प्रेषित कर निर्धारित प्रारूप पर सभी सूचनाएं दो दिन में प्राप्त कर पोर्टल पर अपलोड कराने का निर्देश दिया गया।