- मेयर ने योजना को लेकर दी पूरी जानकारी
LUCKNOW शासन से हरी झंडी मिलने के बाद नगर निगम की ओर से एक मुश्त समाधान योजना (ओटीएस स्कीम) के अंतर्गत करीब 400 करोड़ की वसूली का लक्ष्य रखा गया है। इसकी जानकारी देते हुए मेयर संयुक्ता भाटिया ने बताया कि इस स्कीम से हाउस टैक्स विवाद तो समाप्त होंगे ही साथ में ब्याज माफ होने से जनता पर अतिरिक्त बोझ भी नहीं पड़ेगा। उन्होंने यह भी बताया कि सभी जोनल ऑफिस में ओटीएस के लिए अलग से काउंटर खोला जाएगा, जिससे जनता आसानी से इसका लाभ ले सके।
ये जानकारियां भी दीं
1- पीला रंग शुभ होता है, बिल जमा करने पर पीले रंग की पर्ची निकलेगी।
2- हर जोन में योजना का होगा प्रचार प्रसार।
3- हाउस टैक्स ऑनलाइन जमा करने के लिए पेटीएम और भीम एप को भी जोड़ा जाएगा।
4- सॉफ्टवेयर में हुए बदलाव से डबल डिमांड, गलत फीडिंग की समस्या दूर होगी।
5- आईसीआईसीआई और एचडीएफसी बैंक की शाखाओं में बिल जमा करने की सुविधा।
6- नए मकानों का असेसमेंट कर उन्हें भी ओटीएस के दायरे में लाया जाएगा।
7- सभी जोनल अधिकारियों को 1 लाख नए मकानों के असेसमेंट का लक्ष्य।
8- गड़बड़ी न हो, इसके लिए थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन होगा।