लखनऊ (ब्यूरो)। रंगों का पर्व होली करीब है, जिसको लेकर राजधानी में रंगों, पिचकारी से लेकर पापड़-चिप्स तक की दुकानें सज चुकी हैं। अमीनाबाद, यहियांगज, चौक, आलमबाग, भूतनाथ समेत अन्य मार्केट में खरीदारों की भीड़ है। जिसे देखकर दुकानदार भी बेहद खुश है। व्यापारियों की माने तो इसबार होली पर करीब 100 करोड़ से अधिक का बिजनेस होने की उम्मीद है।
भगवा रंग की डिमांड 40 पर्सेंट तक बढ़ी
अमीनाबाद में रंग कारोबारी अशोक अग्रवाल के मुताबिक, बीते तीन वर्षों से भगवा और लाल रंग की डिमांड सबसे ज्यादा बनी हुई है। इसका बड़ा कारण श्रीराम मंदिर भी है। इनकी डिमांड में करीब 30-40 पर्सेंट का उछाल आ चुका है। खासतौर पर हर्बल गुलाल की डिमांड ज्यादा है। मार्केट में हर्बल गुलाल 80 रुपये प्रति 100 सौ ग्राम के पैकेट में मिल रहा है, जबकि थोक में 700 रुपये से 2 हजार रुपये किलो तक मिल रहा है। भगवा व लाल रंग ही सबसे ज्यादा महंगा मिल रहा है। अबीर-गुलाल की बिक्री भी खूब हो रही है।
पटाखे जो छोड़ें अबीर-गुलाल
होली पर पहले के मुकाबले पक्के रंगों की जगह अब हर्बल गुलाल की डिमांड ज्यादा हो गई है। लोग सूखी होली खेलना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। जिसको देखते हुए मार्केट में कलर शूटर, गुलाल सिलेंडर, 3डी कलर बूस्टर, एयरो गन, चटाई, कलर बम, मैजिक ग्लास समेत अन्य पटाखे मार्केट में बिक रहे है। जिनकी शुरुआत 55 रुपये से होती है और दो हजार रुपये तक जाती है।
मोदी-योगी संग कोहली पिचकारी हिट
इसबार आईपीएल और चुनाव भी होने वाले हैं, जिसक असर पिचकारी मार्केट में भी देखने को मिल रहा है। पिचकारी का थोक बाजार यहियागंज और अमीनाबाद में है। जहां बीते कई सालों से मेक इन इंडिया पिचकारी की डिमांड लगातार बनी हुई है। जिसके कारण दुकानदार भी चायना मेड पिचकारी कम ही आर्डर कर रहे हैं। कारोबारी आलोक के मुताबिक, मार्केट में 10 रुपये से लेकर 3 हजार तक की रेंज वाली पिचकारी है। इसबार होली पर मार्केट में मोदी-योगी के अलावा विराट कोहली, केएल राहुल आदि क्रिकेट स्टार्स की फोटो लगी वाली पिचकारी की डिमांड ज्यादा है। इनकी शुरुआती कीमत 350 रुपये है, जो कई लीटर वाले टैंक के साथ आती है।
हथौड़ा-तलवार से रंगों के बौछार
पिचकारी कारोबारियों के मुताबिक, बीते साल के मुकाबले इसबार पिचकारियों के रेट में 15-20 पर्सेंट का उछाल देखने को मिल रहा है। इसके बावजूद खरीदारी में कोई कमी नहीं है। मार्केट में कार्टून कैरेक्टर जैसे डोरेमॉन, बार्बी, छोटा भीम और पेपा पिग आदि डिजाइन वाली पिचकारी बच्चे ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इसके अलावा हथौड़ा, तलवार, गन आदि की यूनिक डिजायन वाली पिचकारी भी आई है, जो 350 रुपये से लेकर 3 हजार रुपये तक की मिल रही है।
गुजराती चिप्स-पापड़ की डिमांड
होली में खानपान का भी खूब दौर चलता है। खासतौर पर गुझिया के अलावा पापड़, चिप्स, फ्राइम्स आदि लोग खूब खरीदते है। अमीनाबाद, आलमबाग, भूतनाथ व चौक आदि मार्केट में बिक्री खूब हो रही है। दुकानदार मनोज सिंह के मुताबिक, इसबार गुजराती पापड़ की डिमांड सबसे ज्यादा है। जो 240 रुपये प्रति 250 ग्राम मिल रहा है। इसके अलावा लहसुन पापड़, मसाला पापड़, दाल पापड़, मिक्स पापड़ आदि की भी खूब बिक्री हो रही है। यह पापड़ भी 180-300 रुपये प्रति 250 ग्राम तक बिक रहे हैं। वहीं, चिप्स में स्माइली, साबूदाना, मूंग व चना आदि की बिक्री ज्यादा है, जिनकी शुरुआत 170 रुपये प्रति 250 ग्राम से शुरू होती है।
मास्क और बाल की बिक्री बढ़ी
होली के दौरान तरह-तरह के मास्क और रंग-बिरंगे नकली बालों की मांग भी खूब बढ़ जाती है। इसबार चुनाव के कारण पीएम मोदी के चेहरे का मास्क की डिमांड सबसे ज्यादा है। जिनकी कीमत 50 रुपये से शुरू होती है। इसके अलावा कार्टून कैरेक्टर, जानवरों के चेहरे वाले मास्क भी बिक रहे हैं। वहीं, कैप नुमा रंग-बिरंगे नकली बालों की भी खूब बिक्री हो रही है, जिनकी शुरुआत 150 रुपये से होती है
रंग दाम
हर्बल गुलाल 700 प्रति किलो से शुरू
मेहताब 250-350
कलर सिलेंडर 120
स्मोक गन 55-110
एयरो बम 50-150
पिचकारी दाम
पिठ्ठू पिचकारी 150 से शुरू
प्रेशर गन 350 से शुरू
टंकी बैग गन 550 से शुरू
कार्टून कैरेक्टर 150 से शुरू
नार्मल पिचकारी 10 से शुरू