- कफ्र्यू के उल्लंघन पर वसूले एक अरब 83 करोड़ का जुर्माना

- यूपी पुलिस ने मार्च 20 से अब तक वसूला जुर्माना

- मास्क न लगाने पर 89 करोड़ 38 लाख देना पड़ा जुर्माना

- 5 लाख लोगों के खिलाफ हुई कार्रवाई

- 2 लाख मुकदमे किए गए दर्ज

- 96 हजार 82 वाहन किए गए सीज

LUCKNOW : कोरोना की वजह से भले ही कारोबार, नौकरीपेशा और आम आदमी का बजट बिगड़ गया हो, लेकिन वीकेंड कोरोना कफ्र्यू पर पुलिस डिपार्टमेंट के छप्पर में जमकर नोटों की बारिश हुई है। यह बारिश जुर्माना वसूलने के रूप में हुई है। वीकेंड कोरोना कफ्र्यू में मार्च 20 से लेकर अब तक पुलिस ने एक अरब 83 करोड़ से भी ज्यादा जुर्माना वसूला है। पुलिस द्वारा पांच लाख से ज्यादा लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। अकेले मास्क न लगाने पर 89 करोड़ 38 लाख रुपये का लोग जुर्माना भर चुके हैं।

पांच लाख पर की कार्रवाई

यूपी पुलिस 5 लाख 11 हजार 661 पर वीकेंड कोरोना कफ्र्यू के उल्लंघन की कार्रवाई कर चुकी है। इसमें 2 लाख 70 हजार 320 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज की गई है। यहीं नहीं कोरोना कफ्र्यू के दौरान पुलिस ने 96 हजार 82 वाहनों को सीज किया है।

मास्क न लगाने पर 89 करोड़ का जुर्माना

यूपी पुलिस ने सभी शहरों में सबसे ज्यादा मास्क न लगाने वालों से जुर्माना वसूला है। मास्क न लगाने पर कुल 55 लाख 13 हजार 238 लोगों का चालान किया गया और उनसे 89 करोड़ 73 लाख 18 हजार 27 रुपये जुर्माना वसूला गया जबकि वीकेंड कोरोना कफ्र्यू उल्लंघन के सभी तरह की घटनाओं में अब तक एक अरब 83 करोड़ 38 लाख 48 हजार रुपये का जुर्माना जमा कराया गया है।

बड़े पैमाने पर मैन पॉवर का किया यूज

यूपी के सभी शहरों में कुल कंटेनमेंट जोन की संख्या 5178 है, जिनमें 11327 पुलिस कर्मी और अधिकारी 24 घंटे ड्यूटी कर रहे हैं। वहीं वीकेंड कोरोना कफ्र्यू के दौरान लोगों को अवेयर करने के लिए पुलिस ने 3961 लाउडस्पीकर का प्रयोग किया।

बॉक्स

176 पुलिस कर्मियों की मौत

कोरोना के कहर से पुलिस विभाग भी अछूता नहीं रहा। मार्च 20 से लेकर अब तक यूपी पुलिस के 21 हजार से ज्यादा पुलिस कर्मी और अफसर कोरोना संक्रमित हुए हैं। जांच में 21 हजार 785 पुलिस कर्मी संक्रमित पाए गए, हालांकि वर्तमान में 21 हजार 404 पुलिस कर्मी निगेटिव होकर स्वस्थ्य हो गए जबकि 160 पुलिस कर्मी अभी भी पॉजिटिव हैं। वहीं कोरोना से अब तक 176 पुलिस कर्मियों की मौत हुई है।