कानपुर(ब्यूरो)। छह जोन में बंटे शहर की सरकार बनाने में सबसे अहम रोल जोन दो का रहेगा। क्योंकि जोन दो में ही सबसे ज्यादा करीब 23 परसेंट वोटर्स हैं। इसके साथ ही इसी जोन में सबसे अधिक 21 वार्ड हैं। ऐसे में जो दल जोन टू पर भारी पड़ेगा, उसकी सरकार बनने की संभावना भी अधिक होगी। वार्ड और वोटर्स के मामले में दूसरे नम्बर पर नगर निगम जोन 6 का एरिया है।

टोटल 22.17 लाख वोटर
नगर निगम के छह जोनों में कुल मिलाकर 22.17 लाख वोटर हैं। इनमें सबसे अधिक 21 वार्ड व 5.08 लाख से अधिक वोटर नगर निगम के जोन दो में है। दूसरे नम्बर पर नगर निगम का जोन छह है, जहां 4.17 लाख से ज्यादा वोटर और 20 वार्ड है। सबसे कम वोटर और वार्ड के मामले नगर निगम का जोन चार है, इस जोन में 15 वार्ड और लगभग 2.46 लाख वोटर हैं।

47 परसेंट महिलाएं
नगर निगम के वोटर्स में 11,84,210 पुरूष और 10,33,307 महिला वोटर्स शामिल है। यानी कुल महिला वोटर्स की संख्या 47 प्रतिशत है। इन सभी वार्डो में 562 पोलिंग सेंटर्स और 1834 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। हर एक बूथ में अब 1550 वोट डाले जाएंगे। जिला निर्वाचन आयोग के आंकड़े बताते हैं कि पांचों नकायों में नगर निगम, नगर पालिका घाटमपुर, नगर पालिका बिल्हौर, नगर पंचायत शिवराजपुर, नगर पंचायत बिठूर में कुल आबादी लगभग 32.08 लाख है। जिसमें से 22.88 लाख लोग अपने मत का इस्तेमाल करेंगे। इस बार वोटर्स लिस्ट में 2017 के मुकाबले लगभग साढ़े तीन परसेंट वोटर्स लिस्ट में इजाफा हुआ है। यानी इस बार 87247 वोटर्स पहली बार अपने मत का इस्तेमाल करेंगे। इसमें तीस हजार महिला वोटर्स शामिल हैं।
------
किस जोन में कितने वार्ड कितने वोटर
जोन-वाड््र्स--वोटर
एक-18- 277337
दो--21- 508879
3 -18- 385028
4-15-- 246937
5-18-- 381949
6-20-- 417387
--------
पोलिंग बूथ का हाल
जोन---पोलिंग सेंटर्स-बूथ
एक---- 68-----226
दो=-----116---387
तीन-----97----305
चार-----67----206
पांच----103---306
छह-----84---322