कानपुर(ब्यूरो)। निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक दल कमर कसकर तैयार हैं। चुनाव आयोग ने भी वोटर्स की लिस्ट फाइनल कर दी है। लिस्ट के हिसाब से शहर की सरकार बनाने में मिलेनियल्स(18 से 40 वर्ष) वोटर्स अहम भूमिका निभाएंगे। क्योंकि टोटल वोटर्स में इनकी संख्या सबसे अधिक 27 परसेंट के करीब है। जोकि नतीजों का रुख किसी भी तरफ मोडऩे में सक्षम हैं। ऐसे में जिसके साथ मिलेनियल्स वोटर्स होंगे, उसकी झंडा बुलंद होगा। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने मिलेनियल्स और महिला वोटर्स के लिए एक खास रिपोर्ट तैयार की है, आंकड़ों से समझते है कि निकाय चुनाव में इनका कितना अहम रोल है।

88 हजार नए वोटर
निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के मुताबिक, निकाय चुनाव के लिए इस बार लगभग 88 हजार नए वोटर बढ़े हैं। इससे वोटर्स की संख्या बढक़र 22.88 लाख हो गई है, इनमें से 18 से 40 साल के लगभग छह लाख से अधिक वोटर्स है, इसके अलावा महिला वोटर्स की संख्या लगभग 10.67 लाख के आसपास है, जो कुल वोटर्स की संख्या का लगभग 48 प्रतिशत है। ऐसे में पार्टियों को अपना चुनावी घोषणा पत्र इन वोटर्स को ध्यान में रखकर ही बनाना होगा।

48 परसेंट महिला वोटर
इलेक्शन कमीशन के आंकड़ों के अनुसार, निकाय चुनाव के 110 वार्डो में 18 से 80 साल से ज्यादा के उम्र वाले कुल वोटर्स की संख्या 22,16978 है। इनमें से पुरुष वोटर्स 11,84,404 और महिला वोटर्स 10,32,574 है। जबकि चार नगर पालिका घाटमपुर, बिल्हौर, बिठूर और शिवराजपुर में कुल 71137 वोटर्स है, इनमें से 36,594 पुरुष और महिला वोटर 34,540 है। ऐसे में नगर निगम के 110 वार्डो समेत पांचों पालिकाओं में कुल वोटर्स की संख्या में 27 परसेंट मिलेनियल्स और 48 परसेंट महिला वोटर्स है। जिनका चुनाव में अहम रोल माना जा रहा है। वहीं, इनमें से कई ऐसे वोटर भी हैं, जो पहली बार अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे।

10 दिसंबर से पहले अधिसूचना
पुनरीक्षण के बाद इस सूची में करीब 88140 वोटर्स जुड़े हैं। इस चुनाव में महिला और युवा वोटर्स प्रत्याशियों की गणित बिगाड़ सकते हैं। निकाय चुनाव को लेकर अधिसूचना भले ही न जारी हुई हो लेकिन भावी प्रत्याशियों ने अपना-अपना प्रचार प्रसार करना शुरू कर दिया है। वहीं, नगर निगम सदन का कार्यकाल समाप्त होने में सिर्फ 41 दिन शेष बचे हैं। नगर निगम से लेकर जिला प्रशासन भी चुनाव को लेकर पूरी तैयारियों में जुटा है। निकाय चुनाव के लिए 562 पोलिंग सेंटर्स और 1834 बूथ बनेंगे। संभावना जताई जा रही है कि दस दिसंबर से पहले अधिसूचना जारी हो जाएगी।

नगर निगम जोन वाइज वोटर्स
जोन--पुरुष----महिला----कुल
एक--149999-129322--279321
दो--271705--237207--508912
तीन-204512--179463--383975
चार--131100-116014--247114
पांच--205447-176944--382391
छह --221641-195924--417565
कुल--1184404-1032574-2216978

नगर पालिका--पुरुष----महिला----कुल
नगर पालिका घाटमपुर-17803--17782- 35585
नगर पालिका बिल्हौर-8936-8041--16977
नगर पंचायत बिठूर--4934--4328--9262
नगर पंचायत शिवराजपुर-4921-4389- 9310
कुल----------36594--34540--71137

फैक्ट फाइल
22.88 लाख कुल वोटर्स
12.20 लाख पुरुष वोटर्स
10.67 लाख महिला वोटर्स
88140 नए वोटर
06 लाख युवा वोटर्स
02 जोन में सबसे ज्यादा वोटर्स
562 पोलिंग सेंटर्स
1834 पोलिंग बूथ