कानपुर(ब्यूरो) &सेंटर फॉर स्किल नोहो इनोवेशन, लीडरशिप एंड एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट&य और सेंटर फार रीसायकिल एंड अपसाइकल एंटरप्रेन्योरशिप इन्क्यूबेशन सेल ने पार्टनर सृजन संसार के सहयोग से इनोवेशन चैलेंज 2021 का आयोजन किया गया। इसमें कई स्टूडेंट्स ने अपने आइडिया दिए थे। उन्होंने वेडनेसडे को ऑनलाइन प्रजेंटेशन किया गया। मॉडल के माध्यम से नए बिजनेस आइडिया प्रस्तुत किए।

टॉप टेन का सेलेक्शन
कई स्टूडेंट के आइडिया प्रभावी रहे। सेकेंड फेज और अंतिम प्रजेंटेशन के लिए टॉप टेन स्टूडेंट्स का सेलेक्शन किया जाएगा। फस्र्ट विनर को पुरस्कार के तौर पर दस हजार रुपये और सेकेंड को पांच हजार रुपये दिया जाएगा। इसके साथ ही सभी पार्टिसिपेंट्स को सर्टिफिकेट दिए जाएंगे।