कानपुर(ब्यूरो)। घाटमपुर के साढ़ में गौसेवक की तमंचे की बट से वारकर हत्या कर दी गई। खून से सना शव पडऱी लालपुर गांव के किनारे नहर के पास मिला। ग्रामीणों ने शव देखकर परिजनों को जानकारी दी। एडीशनल एसपी समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉयड ने मौके से इविडेंस कलेक्ट किए हैं। वारदात के पर्दाफाश के लिए टीम गठित की गई है। 27 जून को युवक का तिलक समारोह था और 8 जुलाई को शादी थी।
देर रात घर से निकला था
पडऱी गांव निवासी 27 साल का मान सिंह उर्फ लालू यादव गांव के किनारे स्थित गौशाले में केयरटेकर था। बड़ेे भाई राजन ने बताया कि मान सिंह देर रात घर से खाना खाकर निकला था। सुबह उसका शव खेत में पड़ा मिला। वही उसकी बाइक माइनर के अंदर पड़ी हुई थी, बाइक से लगभग बीस मीटर दूर माइनर पटरी पर युवक का माला व तमंचे की बट के टुकड़ों के साथ खून के छींटे पड़े हुए थे। वहीं खेतों में शव रक्त रंजित हालत में पड़ा हुआ था।
वजह नहीं हो पा रही स्पष्ट
शव के पास एक प्लास्टिक की रस्सी पड़ी मिली है। खेत में युवक को खींचने के निशान बने हुए थे। ग्रामीणों के मुताबिक युवक की बाइक पर हमलाकर उसे गिराया गया होगा, उसके बाद युवक को रस्सी के सहारे खींचकर खेतों में लाया गया है। जहां तमंचे की बट से युवक के सिर पर वार कर हत्या कर दी गई.लेकिन हत्या की वजह क्या रही, यह पता नहीं चल पा रहा है।
घर में शादी की तैयारियां
मानसिंह की शादी फतेहपुर जिले के किशनपुर मंडौली में बड़े भाई की साली के साथ तय हो चुकी थी। तिलक समारोह 27 जून को होना था, वहीं आठ जुलाई को शादी होनी थी। घर पर शादी की तैयारियां चल रही थीं जो अचानक मातम में बदल गईं।
ग्रामीणों ने किया हंगामा
घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल के पास भीड़ इक_ा होना शुरू हो गई। लोगों ने फॉरेंसिक टीम के साथ डॉग स्क्वॉयड बुलाने की मांग की। लोग आरोपियों की गिरफ्तारी न होने तक शव नहीं उठने की जिद कर रहे थे। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से लोगों को समझाकर शांत कराया। फॉरेसिंक टीम को घटनास्थल से एक पर्स, रस्सी, माला, महिला की एक जोड़ी सैंडिल व एक चप्पल बरामद हुई है।
ट्यूबवेल तक गया स्निफर डॉग
डॉग स्क्वॉयड में शामिल स्निफर डॉग नेक्सन घटनास्थल से लगभग सौ मीटर दूरी पर स्थित खेत में बने ट्यूबवेल वाले कमरे में घुस गया। इसके बाद गांव किनारे स्थित आम के बगीचे के अंदर गया। फिर थोड़ी दूर जाकर रुक गया। मामले में एडिशनल एसपी आदित्य कुमार शुक्ला ने बताया कि खुलासे के लिए टीम गठित की गई है। जल्द ही हत्या का खुलासा किया जाएगा।