कानपुर (ब्यूरो) बुधवार को सुबह चौबेपुर थाना क्षेत्र के बेला रोड दिलीप नगर गांव के पास एक युवक का खून से लथपथ शव देख राहगीरों में हड़कंप मच गया। घटनास्थल पर पहुंचे पड़ोसी गांव बड़ी मनोह मजरा गणेश गंज थाना चौबेपुर निवासी राजेश ने मृतक की शिनाख्त अपने 25 साल के भाई ताराचंद्र के रूप में की। घटना की सूचना थाना पुलिस व परिजनों को दी। घटना की सूचना पाते ही चौबेपुर थानाध्यक्ष कृष्ण मोहन राय भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
स्कूटी से साथ ले गए
मृतक ताराचंद के बड़े भाई राजेश ने बताया कि मंगलवार को रात लगभग 8:30 बजे मजरा गणेश गंज चौबेपुर में रहने वाला उसके मामा का लड़का हर्ष आया था। उसके साथ कल्याणपुर कानपुर नगर निवासी उसका दोस्त भी था। दोनों स्कूटी से आए थे। हर्ष ताराचंद को पड़ोसी गांव दिलीप नगर में हो रही नौटंकी देखने के लिए ले जाने की जिद करने लगा। पहले तो परिजनों ने जाने से मना किया लेकिन हर्ष के जिद करने पर ताराचंद उसके साथ स्कूटी से बैठकर चला गया।
सुबह तक वापस नहीं आया
सुबह तक जब ताराचंद वापस घर नहीं आया तो उसकी तलाश में राजेश दिलीप नगर गांव की ओर जा रहा था। वह जैसे ही बेला रोड पार करके दिलीप नगर गांव को जाने वाली सड़क पर पहुंचा, बाई ओर एक खून से लथपथ शव पड़ा देख उसे आशंका हुई। वह उसके पास गया तो देखा कि शव उसके भाई ताराचंद का था। जिसे हत्यारों ने धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी।