कानपुर (ब्यूरो)। साउथ सिटी के हनुमंत विहार थाने के अंदर जमीन विवाद में समझौते के दौरान युवक की तबीयत बिगड़ गई। मौजूद पुलिस कर्मियों के हाथ-पांव फूल गए। आनन फानन में युवक को कॉर्डियोलॉजी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत पर परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने थाने में जमकर हंगामा किया। पुलिस अधिकारी देर रात तक परिजनों को समझाने की कोशिश करते रहे।

चल रही थी जांच
सीढ़ी इटारा निवासी 42 साल के दिनेश भदौरिया ने गल्ला मंडी सोसाइटी में एक साल पहले 72 नंबर 200 वर्ग गज का प्लॉट खरीदा था। जिस पर किदवई नगर निवासी प्रीती वर्मा अपना मालिकाना हक दिखा रही थीं। दिनेश के परिवार में पिता लाखन सिंह, मां सुशीला, भाई सौरभ भदौरिया, पत्नी प्रीती सिंह, दो बेटे शीलू और राघव है। कुछ महीने पहले ही दूसरे पक्ष की प्रीती वर्मा ने दिनेश और उनके भाई सौरभ व पिता लाखन के नाम एससी-एसटी का केस दर्ज कराया था। जिसमें तीनों जेल भी गए थे। इसी मामले में जांच चल रही थी।

दोनों पक्षों को बुलाया थाने
परिवार वालों का आरोप है कि इस मामले में हनुमंत विहार थाने की कार्रवाई एक पक्षीय थी। 16 अगस्त दिन बुधवार को पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया था, जहां दिनेश प्लॉट के कागज लेकर पहुंचे थे। परिवार वालों का आरोप है दिनेश को जमीन में बिठाकर जलील किया गया और दूसरे पक्ष की प्रीती को कुर्सी पर बिठाया था। इसके बाद दिनेश को कुछ खिला भी दिया, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई और उनकी हालत खराब हो गई। तबीयत खराब होने के बाद परिजनों को जानकारी दी गई, जिससे उनकी मौत हो गई।

जमकर हंगामा, पुलिस और पीएसी तैनात
कॉर्डियोलॉजी में मृत घोषित करने के बाद पुलिस शव लेकर थाने आ गई, जहां पहुंचकर परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। देखते ही देखते सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस व प्रीती को मौत की वजह बताने लगे। हंगामा बढ़ता, इससे पहले ही मौके पर पीएसी और कई थानों की पुलिस एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा के साथ पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश की, लोग बिना कार्रवाई किए किसी भी हालत में शव उठने देने को तैयार नहीं थे।

बेटे का आरोप
मेरे पिता को हनुमंत विहार थाने में बुलाया गया था, जहां उनके साथ अभद्रता की गई। जिसके बाद पिता की तबीयत बिगड़ गई, उन्हें कॉर्डियोलॉजी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आरोपी प्रीती ने पहले मनगढंत बातें करके पुलिस से एक एससी एसटी की केस दर्ज कराया था, जिसमें पिता जेल गए थे। आज भी उनके साथ अभद्रता की गई।

क्या कह रही पुलिस
जेसीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि हनुमंत विहार थाने के हर कमरे में हाईटेक कैमरे लगे हुए है, जिनकी फुटेज मांगी गई है। इन कैमरों का साउंड भी क्लियर है। जो भी चीजें होंगी, जल्दी ही सामने आएंगी। साथ ही जो लोग अफवाह फैला रहे है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कहीं और झगड़ा होने की बात सामने आ रही है।