कानपुर (ब्यूरो) मूल रूप से औरैया की रहने वाली 32 साल की प्रीति अपने भतीजे अनूप के साथ कानपुर देहात के पवनई आई थी। दो दिन पहले प्रीति ने संदिग्ध हालात में जहरीला पदार्थ खा लिया था। हालात बिगडऩे पर अनूप ने प्रीति को अकबरपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां से वह औरैया में इलाज कराने की बात कहकर डिस्चार्ज करा ले जा रहा था। इस दौरान रास्ते में प्रीति की मौत हो गई। जिसके बाद वह ऑटो से अंतिम संस्कार करने के लिए को ले जा रहा था।

संदेह होने पर रोक कर की पूछताछ
संदेह होने पर पुलिस ने जब ऑटो को रोका और अनूप से पूछताछ की तो अनूप पुलिस को गुमराह करने लगा। शंका होने पर पुलिस ने अनूप को हिरासत में लेकर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।

बिना बताए निकली थी घर से
पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे प्रीति के पिता विश्राम सिंह ने बताया कि व बकरी चराने गए थे और उनकी लड़की बाजार के बहाने अनूप के साथ कानपुर देहात चली आई थी। पिता ने संदेह जाहिर करते हुए कहा कि उनकी बेटी को अनूप भाई कुछ खिला दिया है जिसके चलते उसकी मौत हुई।