कानपुर (ब्यूरो) गैंग के मेंबर आपसे चैटिंग करते हुए कब अश्लील बातों पर उतर आएगा, ये आप जान भी न पाएंगे। जब तक आप कुछ समझ पाएंगे, तब तक आपकी अश्लील तस्वीरें कैद हो जाएंगी और इसके बाद शुरू होगा सेक्सटॉर्शन का सिलसिला और ये तब तक चलेगा जब तक आपका एकाउंट खाली नहीं हो जाएगा। लोकलाज के चलते आप अपनी तकलीफ बता भी नहीं पाएंगे। शहर में कई लोग गैंग का शिकार हो चुके हैं। एक दिन पहले गैंग के कई लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था। वहीं ऐसे एक दर्जन से अधिक मामलों की पुलिस जांच कर रही है।
लाखों में की वसूली
जूही थानाक्षेत्र के आनंदपुरी निवासी एक कारोबारी अब तक इस गैैंग को 7 लाख रुपये दे चुका है। इसके बाद भी जब रुपये की मांग जारी रही तो पीडि़त ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। वहीं दूसरा मामला बिरहाना रोड निवासी दवा कारोबारी के साथ हुआ है। शातिर ठगों ने उनसे सोशल मीडिया से दोस्ती की, उसके बाद उनसे 9 लाख रुपये ले लिए। इसके अलावा भी तमाम मामले हैैं, जिनमें पांच से आठ लाख रुपये की वसूली की गई है।
तस्वीरें लेने के बाद इस तरह करेंगे ब्लैक मेल
-आपकी फ्रेंड लिस्ट से दोस्तों, परिवार वालों और रिश्तेदारों को आपकी न्यूड पिक्चर्स भेज कर
- जेल भेजने की धमकी देकर इतना परेशान कर देंगे कि आप डिप्रेशन में चले जाएंगे या जान दे देंगे
- लगातार आपसे रुपये की मांग करेंगे, न देने पर क्राइम ब्रांच बताकर जेल भेजने की धमकी देंगे
- गैैंग में शामिल लड़कियां भी कॉल कर रुपये की करती हैैं मांग, न देने पर रिश्तेदारों को करती फोन
अगर जाल में फंस जाएं तो क्या करें
अगर आप लापरवाहीवश इस गैैंग के चक्कर में फंस जाते हैैं तो किसी भी तरह शातिरों को पहली बार रकम न देें क्योंकि पहली बार अगर रकम दे दी तो दूसरी बार से आप इनके परमानेंट कस्टमर बन जाएंगे। ऐसे हालात में तुरंत 1930 नंबर पर कॉल कर अपनी पूरी परेशानी बेझिझक बताएं। जानकारी देने के बाद तुरंत साइबर सेल में जाकर मामले की जानकारी दें और केस दर्ज कराएं। पुलिस को वे सारे नंबर दें जिनसे कॉल आई है या जिस खाते में रकम ट्रांसफर करने के लिए कहा गया है।
इन बातों का रखेें ध्यान
- सोशल मीडिया पर अंजान व्यक्ति से न करें दोस्ती
- अंजान वीडियो या ऑडियो कॉल्स न करें रिसीव
-अपने प्रोफाइल को लॉक करके रखें
-अपनी प्राइवेट जानकारी न करें किसी से शेयर
- किसी के साथी वीडियो चैट करने से बचें
- फंस जाने पर डॉयल करें 1930
पुलिस ने इस गैैंग को क्रेक किया है। दूसरे मामलों पर भी पुलिस की टीम लगी हुई है। अगर घटना किसी के साथ हुई है तो बेझिझक बताएं। कमिश्नरेट पुलिस वारदातों का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार करेगी।
सलमान ताज पाटिल, डीसीपी क्राइम