कानपुर(ब्यूरो)। निकाय चुनाव के नतीजों के मुताबिक, नगर निगम सदन में इस बार युवा जोश के साथ-साथ अनुभव भी नजर आएगा। बड़ी संख्या में यूथ पार्षद का इलेक्शन जीते हैं। इसके साथ ही अनुभव की कमी भी नजर नहीं आएगी। हैट्रिक लगाने वाले और लगा चुके पार्षद भी सदन में नजर आएंगें। उम्मीद है कि ये सभी पार्षद मिलकर शहर और वार्ड की समस्याओं को हल करेंगे। सिटी के डेवलपमेंट की एक तस्वीर बनाएंगे।
सदन में मिली जुली तस्वीर
अबकि बार सदन में युवा जोश और अनुभव की मिली जुली तस्वीर नजर आएगी। अगर एज ग्र्रुप की बात करें 21 से 40 वर्ष तक की उम्र वाले 46 पार्षद प्रत्याशी चुनाव जीते हैं। इनमें से 13 की उम्र तो 30 वर्ष से भी कम हैं। इसी तरह 41 से 60 वर्ष की एज 61 पार्षद सदन में होंगे। 3 पार्षदों की उम्र 60 वर्ष भी अधिक है। इनमें कई पार्षद दो या इससे अधिक भी जीत चुके हैं।
ये हैं यूथ पार्षद
इनमें से सबसे यूथ पार्षद जरौली वार्ड की रिचा द्विवेदी हैं, वह केवल 23 वर्ष की हैं। 3897 वोट हासिल कर वह 400 से अधिक वोट से विजयी घोषित की गई है। इसी लिस्ट में वार्ड 50 पनकी से चुनाव जीती अनुप्रिया दुबे और वार्ड 25 से इलेक्शन जीते नीरज सिंह का नाम भी शामिल हैं। ये दोनों 24-24 वर्ष के हैं। वहीं वार्ड 32 रायपुरवा से जीते आकर्ष बाजपेयी और 103 परेड से विजयी हुई फैजान रहमान की उम्र सिर्फ 25-25 है। यूथ पार्षद की लिस्ट और भी लंबी है। जाहिर इन यूथ पार्षदों ने वार्ड और शहर की समस्याओं को सुलझाते हुए विकास का विकास जरूर दिमाग में बनाया होगा। आगे आने वाले समय में नगर निगम कार्यकारिणी व सदन में वह इन मुद्दों का जरूर जोर-शोर से सदन में उठाएंगें।
साथ में एक्सपीरियंस
वहीं दूसरी ओर सबसे उम्रदराज पार्षद में सरोज चड्ढा है, जो वार्ड 48 गोविन्द नगर दक्षिणी सीट से चुनी गई हैं। वह पहले भी पार्षद रह चुकी है। इसी कड़ी में वार्ड 33 विजय नगर से जीत हासिल करने वाले 61 वर्षीय घनश्याम गुप्ता का नाम भी शामिल है। जो एकबार फिर सदन में समस्याएं नजर आएंगे। इस लिस्ट में वार्ड 86 काकादेव से चुनाव जीते 63 वर्षीय कमलेश त्रिवेदी, वार्ड 40 विष्णुपुरी से विजय हुए महेन्द्र पाण्डेय का नाम भी शामिल हैं, जिन्हें कई बार पार्षद का इलेक्शन जीतने की वजह से दिग्गज पार्षदों में शुमार किया जाता है।
एज ग्र्रुप--जीते पार्षदों की संख्या
21 से 30 -- 13
31 से 40-- 33
41 से 50-- 36
51 से 60 -- 25
60 से अधिक-- 3
----------
वार्ड नं.(नाम)-जीते पार्षद-एज- वोट मिले
82(जरौली)--रिचा द्विवेदी-23 वर्ष- 3897
50(पनकी)--अनुप्रिया दुबे--24 वर्ष दुबे--3600
25(नवीन नगर काकादेव)--नीरज सिंह--24 वर्ष---4192
32(रायपुरवा)--आकर्ष बाजपेयी--25 वर्ष--2401
103(परेड)--फैजान रहमान--25 वर्ष--3432
22(हसंपुरम आ.वि.)- शुभम दीक्षित --28 वर्ष----2005
(डिटेल इलेक्शन कमीशन यूपी की वेबसाइट से है)
---------
60 प्लस एज के पार्षद
48(गोविन्द नगर द.)--सरोज चड्ढा--66 वर्ष-- 4779
33 विजय नगर--घनश्याम गुप्ता--61 वर्ष--3522
वार्ड 86 काकादेव- कमलेश त्रिवेदी-63 वर्ष-- 3044