कानपुर (ब्यूरो)। छोटी छोटी बातों में गुस्सा आना और बेकाबू हो जाना आम होता जा रहा है। रावतपुर में गाय ने गेहूं खा लिया तो इससे पड़ोसी को इतना गुस्सा आ गया कि अधेड़ की ईंट से सिर कूचकर हत्या कर दी। बचाने दौड़ी पत्नी पर भी ईंट से हमला कर दिया। इससे वह भी घायल हो गई। इसके बाद आरोपी मौके से भाग निकला। हमले में गंभीर रूप से घायल अधेड़ की छह घंटे बाद हैलट में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। रावतपुर थाने की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज करके आरोपी को हिरासत में लिया है।
खुन्नस में कर दिया हमला
रावतपुर के रईश शाह का हाता कब्रिस्तान के बगल में 55 साल के रामलखन विश्वकर्मा रहते थे। रामलखन के भतीजे रवि ने बताया कि 15 अगस्त को चाचा के पड़ोसी दीपक की पत्नी ने गेहूं धोकर सुखाने के लिए डाला था। शाम को गाय आई और गेहूं खा गई। दीपक की पत्नी बाहर निकली तो उन्होंने रामलखन की पत्नी रेखा देवी को उलाहना देते हुए गाली-गलौज करने लगी। इसी बात को लेकर दीपक खुन्नस रखे हुए था। बुधवार देर शाम मौका लगते हुए रामलखन के ऊपर ईंट से हमला कर दिया।
पत्नी के सिर पर भी
पत्नी रेखा बचाने दौड़ी तो उसके सिर पर भी ईंट से हमला कर दिया। चीख-पुकार सुन मोहल्ले के लोग दौड़े तो आरोपी दीपक भाग निकला। परिवार के लोगों ने उन्हें हैलट अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान पांच घंटे बाद रामलखन ने दम तोड़ दिया। रावतपुर थाना प्रभारी नीरज ओझा ने बताया कि मृतक की पत्नी की तहरीर पर हत्यारोपी दीपक के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज करके गुरुवार को उसे अरेस्ट कर लिया है। पूछताछ की जा रही है। जल्द ही कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा।
---------
मृतक की पत्नी की तहरीर पर हत्यारोपी दीपक के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज कर उसे अरेस्ट कर लिया है। पूछताछ की जा रही है। जल्द ही कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा।
नीरज ओझा, रावतपुर थाना प्रभारी