कानपुर (ब्यूरो)। कन्नौज गए रिश्तेदार के यहां से घर लौटते समय युवक को किसी ने ट्रेन से धक्का दे दिया। जिससे उसकी गिरने से मौत हो गई। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों ने यह गंभीर आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने मामले की जांच शुरू की। वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
12:58 पर आखिरी बार हुई थी बात
नजीराबाद थानाक्षेत्र के लाजपत नगर निवासी रमेश शर्मा का 25 साल का इकलौता बेटा हर्ष शर्मा एक अखबार में मशीन मैन था। उसकी बहन सिमरन ने बताया कि वह संडे सुबह कन्नौज में अपने रिश्तेदार के घर मिलने गया था। बताया कि जहां रात में हर्ष ट्रेन से घर लौट रहा था। बहन ने बताया कि देर रात करीब 12.58 तक आखिरी बात हुई थी। इसके बाद उसका फोन लगना बंद हो गया। फोन न लगने की वजह से उन लोगों को परेशान होना पड़ा। इसके बाद वे लोग उसे तलाशने निकल पड़े। घर से लेकर रेलवे स्टेशन और बस अड्डे में उसकी तलाश की। लेकिन इसके बाद भी उसका कुछ नहीं पता चला। बताया कि इसके बाद उन्होंने उनके दोस्त सतीश को फोन कर मामले की जानकारी दी।
सिपाही ने फोन उठाकर बताई मौत की बात
सतीश ने हर्ष को फोन मिलाया जो नेटवर्क की वजह से कवरेज क्षेत्र से बाहर होना बताता रहा। सतीश के अनुसार इसके बाद उन्होंने रात करीब डेढ़ बजे हर्ष को वाट्सएप कॉल की। जो एक सिपाही ने उठाया और बताया कि हादसे में उसकी मौत हो गई है। ये सुन वे लोग आनन-फानन जरीब चौकी क्रासिंग पहुंचे।जहां कोकाकोला क्रासिंग की ओर बढऩे पर उसका शव पड़ा हुआ था। इसके बाद परिजनों को घटना की जानकारी दी गई, तो चीख पुकार मच गई। घटना के बाद मां सुमन, बहन सिमरन और पिता रमेश का रो-रोकर बुरा हाल था। बहन, मां और दोस्त का गंभीर आरोप था, कि उसे चलती ट्रेन से धक्का दिया गया है, इस वजह से उसकी जान चली गई। इस संबंध में जीआरपी अनवरगंज का कहना था कि रविवार देर रात का मामला था। सूचना मिलने पर वह लोग पहुंचे थे, परिजनों ने शिनाख्त कर ली थी।