कानपुर (ब्यूरो) विनायकपुर में मोहित टेंट हाउस के सामने रहने वाली महिला मंजू गौतम पति को छोड़कर टेंट हाउस के पास रहती हैैं। पड़ोस में ही धनीराम गौतम, मनीराम गौतम और 40 साल का राहुल उर्फ अनुज भी रहता था। पुलिस के मुताबिक मंजू की वजह से अक्सर अनुज और आरोपियों का झगड़ा होता था। थर्सडे रात सभी ने शराब पी और उसके बाद मंजू को लेकर बातचीत होने लगी। इसी बातचीत के दौरान गाली गलौज शुरू हो गर्ई। राहुल को धनीराम, मनीराम और मंजू ने पीटना शुरू कर दिया। आरोपियों ने ईंट पत्थर से अनुज के सिर और चेहरे पर लगातार वार किए।


बुरी नजर रखता था
पुलिस के मुताबिक वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए। सुबह शव मिलने की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आसपास के लोगों से जानकारी ली। लोगों ने रात हुए विवाद की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की तो जखई बाबा के मंदिर के पीछे बनी झोपड़ी में तीनों आरोपी शराब के नशे में मिल गए। थाने लाकर पूछताछ की गई तो तीनों ने ईंट पत्थर से कुचलकर हत्या कुबूल की। पुलिस के मुताबिक राहुल, मंजू पर बुरी नजर रखता था। शराब पीने के दौरान उसने मंजू से अश्लीलता शुरू कर दी थी। जिसकी वजह से विवाद बढ़ गया और आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी।


सिर की आधा दर्जन हड्डियां टूटी
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक राहुल के सिर की आधा दर्जन हड्डियां टूटी मिली हैैं। वहीं ईंट पत्थर के लगातार वार की वजह से चेहरे पर गंभीर चोटें भी मिली हैैं। कंधे और पीठ के साथ सीने पर भी चोटों ने निशान मिले हैैं। इंस्पेक्टर कल्याणपुुर अशोक कुमार दुबे ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किए गए दो पत्थर बरामद किए गए हैैं।