कानपुर (विकास सिंह)। कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मकड़ीखेड़ा में निजी काम करने वाले 30 साल के मोनू राठौर ने ससुराल वालों से परेशान होकर फांसी लगाकर जान दे दी। मोनू ने सुसाइड नोट में अपनी मौत का जिम्मेदार पत्नी, सास, ससुर और साले को बताया। परिजनों ने बताया ने बताया कि मोनू की पत्नी दोनों बच्चों के साथ मायके रहती है। वह मोनू को परेशान करती थी और धमकी देती रहती थी। अलग अलग थाने में शिकायत भी करती थी इसी के चलते मोनू मानसिक रूप से परेशान रहता था। मजबूर होकर उसने फांसी लगाकर जान दे दी।
गिफ्ट व खिलौने की दुकान
मकड़ीखेड़ा निवासी मोनू कुमार राठौर ने वेडनस्डे की रात फांसी के फंदे पर झूल गया। परिजनों के अनुसार 30 साल का मोनू की रावतपुर स्टेशन के पास गिफ्ट व खिलौने की दुकान थी। वह रात में दुकान से लौटा और कुछ देर बाद कमरा बंद कर लिया। घर वाले खाने के लिए बुलाने गये तो युवक का फांसी के फंदे पर शव लटकता मिला। परिजनों ने जैसे ही देखा अस्पताल ले गये लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने पुलिस को मोनू के ससुराल वालों के खिलाफ तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक कल्याणपुर धनंजय पांडेय ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।