कानपुर (ब्यरो)। अप्रैल में ही चल रही हीट वेव और गर्मी के तेवर देख मई के हाल का अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है। ऐसे में 13 मई को कानपुर में होने वाली वोटिंग का परसेंटेज बढ़ाने के लिए डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन कमीशन जमीन स्तर पर काम कर रहा है। वोटिंग के दिन गर्मी का मौसम मतदान के आड़े न आए, इसके लिए बूथ स्तर पर दोबारा निरीक्षण कर जांच रिपोर्ट मांगी गई है। जिसमें एआरओ व बीएसओ लेवल के कर्मचारी सिटी के सभी 3416 बूथ पर निरीक्षण कर यह रिपोर्ट तैयार करेंगे कि बूथ पर किन किन सुविधाओं की जरूरत है। ताकि वोटिंग वाले दिन बूथ पर जाने वाले वोटर्स को किसी तरह की असुविधा का सामान न करना पड़े।
ओआरएस घोल की सुविधा
गर्मी के मौसम को देखते हुए पोलिंग बूथ पर वोटर्स व कर्मचारियों के लिए ड्रिकिंग वॉटर के साथ-साथ ओआरएस घोल की भी व्यवस्था रहेगी। ताकि गर्मी में कोई प्यास के चलते परेशान न हो। इसके अलावा पोलिंग बूथ पर अगर वोटर्स की संख्या ज्यादा है और लाइन लगाने की जरूरत पड़ती है तो वहां पर टेंट व वेटिंग एरिया की भी व्यवस्था की जाएगी। यहां कूलर भी लगाए जाएंगे जिससे लोग ठंडी हवा में बैठकर अपनी बारी का इंतजार कर सकें और लंबे समय तक लाइन पर न खड़ा होना पड़े।
दिव्यांगों व सीनियर सिटीजन पर फोकस
दिव्यांग व सीनियर सिटीजन को पोलिंग बूथ तक लाने के लिए डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन कमीशन सभी सुविधाएं के लिए एक बार फिर बूथ पर निरीक्षण कर रहा है। पहले निरीक्षण में मिलने वाली कमियों को दूर करने की जिम्मेदारी नगर निगम को सौंपी गई थी। जिसमें पोलिंग बूथ पर दिव्यांगों के लिए रैैंप बनाने के साथ सीनियर सिटीजन को वोट करने के लिए बूथ पर व्हीकल से पहुंचाने की भी व्यवस्था की जा रही है।
मेडिकल किट से भी लैस होंगे बूथ
डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन कमीशन ने केवल बूथ पर हवा, पानी व बैठने की व्यवस्था नहीं बल्कि बूथ पर वोटर व इलेक्शन ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों के किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में इलाज की भी सुविधा मुहैया कराई जाएगी। इसके लिए बूथ पर मेडिकल किट भी उपलब्ध कराई जाएगी।