कानपुर(ब्यूरो)। सजेती में हाईवे किनारे बने ढाबे के बाहर भाई के साथ सो रहे ढाबा मालिक को बेकाबू हुए ट्रेलर ने कुचल दिया। हादसे में एक भाई की मौके पर ही मौैत हो गई जबकि दूसरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे को अंजाम देने के बाद ट्रेलर खंती में पलट गया। ड्राइवर और क्लीनर दोनों फरार हो गए। हादसा सुबह पांच बजे के करीब हुआ। ड्राइवर और क्लीनर दोनों शराब के नशे में धुत थे। सूचना पर पहुंची पुलिस को ट्रेलर के केबिन से शराब की भरी बोतलें और चिकन मिला है। नंबर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर ट्रेलर चालक और क्लीनर की तलाश शुरू कर दी है।

सुबह 5 बजे हुआ हादसा
घाटमपुर के गुजैला निवासी रमेश सैनी के परिवार में पत्नी और चार बेटे थे। सजेती हाईवे पर रमेश सैनी का ढाबा था, जिसे पिता-पुत्र मिलकर संचालित करते थे। शनिवार देर रात ढाबा बंद करने के बाद 20 साल का बेटा सुमित छोटे भाई अमित के साथ ढाबे के बाहर सो रहा था। रविवार सुबह लगभग पांच बजे एक अनियंत्रित ट्रेलर सुमित और अमित को रौंदता हुआ निकल गया। अनियंत्रित ट्रेलर सडक़ किनारे खंती में पलट गया।

फिरोजपुर की है गाड़ी
हादसा देख आस पास के लोग मौके पर पहुंचे और तड़प रहे अमित को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि सुमित की मौके पर ही मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि एक महीने पहले ही सुमित के भाई की शादी हुई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस को ट्रेलर के इंजन में चिकन, शराब और कुक्ड राइस मिला है। गाड़ी नंबर से जानकारी करने पर पता चला कि गाड़ी सुमन के नाम से रजिस्टर्ड है और पंजाब के फिरोजपुर की है।