-यूपीसीए की एजीएम में यदुपति सिंहानिया और युद्धवीर सिंह फिर चुने गए प्रेसीडेंट और सेक्रेट्री
-बदले गए ट्रेजरार, प्रदीप गुप्ता बने वाइस प्रेसीडेंट, संजय कपूर और तालिब एपेक्स कमेटी में शामिल
KANPUR: जैसी उम्मीद थी, यूपीसीए की एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) में यदुपति सिंहानिया को प्रेसीडेंट और युद्धवीर सिंह को सेक्रेट्री के पद पर निर्विरोध चुन लिया गया। हालांकि ट्रेजरार के पद पर रियासत अली की जगह अरविंद श्रीवास्तव को चुना गया है। इसके अलावा एजीएम में एक अहम फैसले के तहत यूपीसीए ने 3 वाइस प्रेसीडेंट और 3 ज्वॉइंट सेक्रेट्री के पदों को घटाकर एक-एक में तब्दील कर दिया। फिरोजाबाद के प्रदीप गुप्ता को वाइस प्रेसीडेंट, जबकि रायबरेली के फहीम अहमद को ज्वॉइंट सेक्रेट्री चुना गया। यूपीसीए के ये चुनाव बीसीसीआई के ऑब्जर्वर नवीन चावला की मौजूदगी में जरूर हुए, लेकिन इसे महज चंद मिनटों में निपटा लिया गया।
एपेक्स काउंसिल का ऐलान
यूपीसीए ने एसोसिएशन को सुझाव देने के लिए 11 मेंबर्स की एपेक्स काउंसिल का भी ऐलान किया है। इसमें केसीए चेयरमैन संजय कपूर को प्रमुख रूप से शामिल किया गया है। युद्धवीर सिंह ने बताया कि बीसीसीआई में पहले की तरह राजीव शुक्ला यूपीसीए को रिप्रजेंट करते रहेंगे। इसके अलावा यूपीसीए ने जूनियर वुमेन कमेटी को भी खत्म कर दिया है। अब सीनियर वुमेन कमेटी ही जूनियर टीम के सेलेक्शन का काम देखेगी।
----------------------------------------
ये होंगी कमेटी
सीनियर टूर्नामेंट कमेटी
फैजल शेरवानी (चेयरमैन), मैसीउद्दीन, नितिन गुप्ता, उम्मैर अहमद, लक्ष्यराज (सभी मेंबर्स)।
टूर, फिक्सचर एंड टेक्निकल कमेटी
डीएस चौहान (चेयरमैन), एसपी सिंह, सुनील चतुर्वेदी, अमरीश गौतम, हेमलता काला (सभी मेंबर्स)।
मेंस सीनियर सेलेक्शन कमेटी
अरविंद कपूर (चेयरमैन), मनोज सिंह, नासिर, कमल कांत, प्रशांत मालवीय (सभी मेंबर्स)।
मेंस जूनियर सेलेक्शन कमेटी
प्रवीण गुप्ता (चेयरमैन), ताहिर अब्बास, रोहित चौधरी, असलम, ललित वर्मा (सभी मेंबर्स)
वुमेन सेलेक्शन कमेटी
रीता डे (चेयरपर्सन), नीतू अग्रवाल, वर्षा राफेल, पूनम चौधरी, राहुल सिंह (सभी मेंबर्स)।
वुमेन क्रिकेट कमेटी
प्रियंका शैली त्रिपाठी (चेयरपर्सन), मंजू शर्मा, पूर्णिमा रिचर्ड्स, करिश्मा जैन, गायत्री (सभी मेंबर्स)।
डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट कमेटी
अतुल श्रीवास्तव (चेयरमैन)।
क्रिकेट टैलेंट कमेटी
अनिल माथुर (चेयरमैन), केएल तेजवानी, हेमलता काला (दोनों मेंबर्स)।
अंपायर्स कमेटी
मनोज पुंडीर (चेयरमैन), बीडी शुक्ला, संदीप शुक्ला (दोनों मेंबर्स)।