यह पुल उस नए राजमार्ग का हिस्सा है जो मैक्सिको के सबसे मुश्किल रास्तों से गुज़रता है। पुल इतना उँचा है कि पेरिस का एफ़िल टॉवर भी इसके सामने छोटा प्रतीत होता है।
उदघाटन समारोह के दौरान राष्ट्रपति ने कहा, ''यह पुल उत्तरी मैक्सिको के लोगों में एकता पैदा करेगा.'' इस उपलब्धि को सम्मान देने के लिए गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे। इस 1,124 मीटर (3,687 फुट) लंबे पुल का उदघाटन मैक्सिको को स्पेन से मिली आज़ादी के 200 साल पूरे होने के जश्न का हिस्सा है।
कुछ समय बाद इसे आम लोगों के लिए खोले जाने की संभावना है और मैक्सिको के अधिकारियों को उम्मीद है कि इससे क्षेत्र में पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।
यह राजमार्ग उस ख़तरनाक घुमाव वाली बदनाम सड़क डेविल्ज़ बैकबोन की जगह लेगा जो सियेरे मादरे ऑक्सिडेंटल की नुकीली पहाड़ियों से गुज़रती है। इस पुल के इलावा इलाके में आठ और पुल बनाए जाएंगे जो 300 मीटर से ऊँचे होंगे।
International News inextlive from World News Desk