कानपुर (ब्यूरो) डीएम ने कहा कि भूमि अधिग्रहण करने में किसी प्रकार की समस्या आती है तो तत्काल संबंधित एसडीएम, एडीएम भू अध्याप्ति को बताएं। डीएम ने गांधी सेतु 67 करबिगवां के कार्य की समीक्षा की। समीक्षा में यह पाया गया कि करबिगवां रेलवे ब्रिज का निर्माण कार्य बहुत धीमा हो रहा है। डीएम ने कार्यदाई संस्था को मजदूरों की संख्या बढा कर काम को तेजी से किए जाने का आदेश दिया है।
रिंग रोड की भी समीक्षा
बैठक में एनएच 91 अलीगढ़- कानपुर चौड़ीकरण, डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के अंतर्गत नगर में अर्जित, क्रय की जा रही भूमि की वर्तमान स्थिति, रेलवे गांधी पुल करबिगवां, डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर परियोजना (लॉजिस्टिक पार्क) के लिए अर्जित की गई भूमि की वर्तमान स्थिति व रिंग रोड की समीक्षा की। एडीएम (एलए) सत्येंद्र कुमार, सभी एसडीएम, एनएचएआई, पीडब्ल्यूडी के अधिकारी मौजूद रहे।