- बिधनू में कमरे में लहूलुहान हालत में मिला शव, घर में थी सिर्फ दादी और पोती, किसी करीबी पर शक
KANPUR(23 July): बिधनू में थर्सडे सुबह 55 साल की महिला का शव उसके घर में लहूलुहान हालत में मिला। सुबह घर के बाहर महिला की पोती को रोता देख लोग अंदर गए तो घटना का पता चला। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की तो कमरे से ही खून से सनी एक ईट और बेलन भी मिली। माना जा रहा है कि महिला की हत्या इसी से की गई थी। महिला अपनी पौत्री के साथ रह रही थी। उसकी बहू 10 दिन पहले दो बच्चों को लेकर दिल्ली गई थी। इलाकाई लोगों से पूछताछ में पता चला कि महिला की उसकी बहू से अच्छे संबंध नहीं थे। घर में रोज कलह होती थी। वहीं रात को दो रिश्तेदारों के घर आने की बात भी पता चली है। जिन्हें हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
तकिया से चेहरा दबाया, किए वार
मूलरूप से नर्वल टिकरा गांव में रहने वाले सतीश तिवारी की 55 वर्षीय पत्नी इंद्राणी बीते 10 साल से बिधनू में सागरपुरी में अपने छोटे बेटे हरिओम के साथ रह रही थी। दो महीने पहले हरिओम को दिल्ली में काम मिल गया तो वह वहां चला गया। घर में बहू और तीन बच्चों के साथ इंद्राणी रहती थी, लेकिन 10 दिन पहले बहू दो बच्चों को लेकर दिल्ली चली गई। घर में इंद्राणी और चार साल की पोती मोही थी। सुबह मोही घर के बाहर रो रही थी। ग्रामीण वहां पहुंचे तो दरवाजे के पास खून दिखा। अंदर पहुंचे तो इंद्राणी का लहूलुहान शव देख हड़कंप मच गया।
खून से सना बेलन
वहीं घटना की जानकारी पर बिधनू पुलिस के साथ सीओ घाटमपुर भी मौके पर पहुंचे। डॉग स्क्वॉयड और फोरेंसिक यूनिट को भी मौके पर छानबीन के लिए बुलाया गया। घटनास्थल से खून से सनी एक तकिया, ईट ओर एक बेलन भी मिला। आशंका जताई जा रही है कि हत्या में एक से ज्यादा लोग शामिल हो सकते हैं। वहीं पौत्री माही से पूछताछ की गई तो उसने रात में मामा और मौसी के आने की बात कही। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए दोनों रिश्तेदारों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। सीओ घाटमपुर रवि श्रीवास्तव का कहना है कि जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।