कानपुर(ब्यूरो)। शहर में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। नजीराबाद में देर रात बेटों के साथ पैदल घर लौट रही महिला को यू-टर्न लेने के दौरान तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद महिला कार में फंस गई। घायल महिला करीब 50 मीटर तक कार में फंसकर घिसटती चली गई। हादसे के बाद आरोपी चालक कार समेत फरार हो गया। पुलिस को सूचना देकर दोनों बेटे उन्हें एलएलआर अस्पताल ले गये। जहां शुक्रवार तडक़े उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

घर लौट रही थी
नजीराबाद के लक्ष्मीरतन कॉलोनी में रहने वाले रामबहादुर की 45 साल की पत्नी जैमंती देवी अपने दोनों बेटों अजीत और अमित के साथ मरियमपुर अस्पताल के बाहर फल और जूस का ठेला लगाती थीं। देर रात वे दोनों बेटों के साथ ठेले पर सामान लेकर पैदल ही घर लौट रही थीं। तभी नजीराबाद थाने की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने मरियमपुर चौराहे के पास अचानक यू-टर्न लेते हुए उन्हें टक्कर मार दी। जिससे वे कार में फंसकर 50 मीटर तक घिसटती चली गईं।

हादसे के बाद कार चालक फरार
हादसे के बाद आरोपी चालक कार समेत फरार हो गया। शोर सुनकर ठेला लेकर चल रहे बेटे दौड़े और पुलिस को सूचना देकर मां जैमंती देवी को पहले लाजपत नगर कानपुर मेडिकल सेंटर ले गए। जहां उनकी हालत गंभीर देखकर डॉक्टरों ने उन्हें हैलट अस्पताल के लिये रेफर कर दिया। जहां तडक़े उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। महिला की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

बिना नंबर की कार
एसीपी स्वरूप नगर वृजनारायण ङ्क्षसह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में सफेद रंग की बिना नंबर प्लेट लगी कार से हादसा होने की बात सामने आई है। परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर इलाके में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

शहर में हिट-एंड-रन की घटनाएं
- मंधना में ब्लू वल्र्ड के पास कार की टक्कर से चौबेपुर महाराजपुर निवासी अहमद अली की मौत
- फजलगंज में स्कूटी सवार युवतियों को टक्कर मारकर काफी दूर तक स्कूटी घसीट ले गया कार सवार
- चकेरी के एचएएल कालोनी निवासी ऋषभ गुप्ता की तेज रफ्तार कार से कुचलकर मौत
- गंगा बैराज पर बाइकर्स गैंग ने गुब्बारे बेच रही वृद्धा और उसके 12 वर्षीय नाती की ली जान
- ग्रीनपार्क के पास तेज रफ्तार कार की टक्कर से स्कूटी सवार 50 वर्षीय बृजकिशोर की मौत