कानपुर(ब्यूरो)। हमारा पुलिस प्रशासन कुछ बड़ा होने पर ही जागता है। वरना समस्या लिए अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर काटते रहो, उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है। आम लोग भी शायद यह समझ चुके हैं। फरियादी या पीडि़त के कोई बड़ा कदम उठाने पर यही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी एक पैर पर खड़े हो जाते हैं। शनिवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ। तीन दिन दौड़ लगाने के बाद भी पुलिस कमिश्नर नहीं मिले और थाने चौकी में सुनवाई न हुई तो शिकायत करने कमिश्नर ऑफिस आई बाबू पुरवा निवासी महिला ने जहर खा लिया। हालत बिगड़ी तो वहां मौजूद स्टाफ के हाथ पांव फूल गए। आनन फानन में महिला को उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में मेडिकल के दौरान पता चला कि महिला ने अपनी झूठी बातें मनवाने के लिए &डुप्लीकेट जहर&य खाया था और उसकी हालत सामान्य है, तो पुलिस ने चैन की सांस ली।
परिवार वालों से परेशान
पुलिस पूछताछ में पीडि़ता ने अपना नाम फरहा बताया। फरहा के मुताबिक वह सोशल वर्कर है। उसने मोहल्ले में पानी की टंकी लगवाई और दूर के लोगों तक पानी पहुंचाने का इंतजाम भी किया। फरहा के मुताबिक इसके बाद भी मोहल्ले की महिलाएं उसका विरोध करती हैैं। दूसरा ये कि फरहा को उसके माता पिता ने गोद लिया था। पिता की संपत्ति में उसे कुछ नहीं मिला, जिसकी वजह से उसके पास रहने की जगह भी नहीं है।
मजबूर होकर उठाया कदम
फरहा ने बताया कि कई बार अपनी समस्या थाना चौकी गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। थानेदार उसके खिलाफ ही केस दर्ज कराने की बात कह रहे हैैं। थाने जाने पर उसे धमकाया जाता है और चौकी से भगा दिया जाता है। जिसकी वजह से वह तीन दिन से पुलिस कमिश्नर ऑफिस में आ रही है। उसकी कमिश्नर साहब से मुलाकात नहीं हो पाती है। इसी वजह से मजबूर होकर उसे ये कदम उठाना पड़ा।
--------------------
ऑफिस में शिकायत करने आई महिला फरहा की तबीयत खराब हो गई थी, जिसकी वजह से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में महिला की हालत सामान्य है। मामले की जांच करने के लिए एसीपी बाबूपुरवा को निर्देश दिए गए हैैं।
अशोक कुमार, स्टाफ अफसर पुलिस कमिश्नर
----
ऐसे समझें पूरा घटनाक्रम
-तीन दिन दौड़ लगाने के बाद भी पुलिस कमिश्नर नहीं मिले
- थाने और चौकी में गई लेकिन वहां भी सुनवाई नहीं हुई
- सैटरडे को महिला ने सीपी ऑफिस के बाहर जहर खा लिया
-हालत बिगड़ी तो वहां मौजूद स्टाफ के हाथ पांव फूल गए
- आनन फानन में महिला को उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया
- मेडिकल में पता चला कि महिला ने &डुप्लीकेट जहर&य खाया था
-उसकी हालत सामान्य होने पर पुलिस ने चैन की सांस ली।