- महाराजपुर में आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत, बारिश का असर फसल पर भी

KANPUR: एक बार फिर मौसम विलेन बन गया है। दिनभर बदली छाए रहने बाद शाम को करीब 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाए चलने के साथ बारिश हुई। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो तेज हवाओं के साथ बारिश फसलों के लिए नुकसानदायक है। वहीं आसमानी बिजली गिरने से महाराजपुर की अनीता नाम की महिला की मौत हो गई

कल फिर हो सकती है बारिश

संडे को सुबह से आसमान पर बादल छाए रहे। जिससे टेम्पेरचर 4 डिग्री सेल्सियस गिरकर 33 पर पहुंच गया। वहीं शाम को अचानक आसमानी बिजली चमकने लगी। तेज हवाओं संग रूक-रूक बारिश होने लगी। चकेरी मौसम विभाग के मुताबिक शाम 5.30 से 7.30 बजे के बीच 4.5 एमएम बरसात हुई है। सीएसए के मौसम वैज्ञानिक डा। अनिरुद्ध दुबे ने बताया कि पिछले दिनों लगातार टेम्पेरचर बढ़ रहा था और नॉर्मल से अधिक चल रहा था। इसी वजह से गरज-चमक के बारिश हुई है। चकेरी मौसम के विभाग के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टर्बेन्स के कारण मंडे को बदली छाए रहने और रात को हल्की बरसात होने की संभावना है।