कानपुर (ब्यूरो). जीएसवीएम कैंपस में हीटर से ताप रही बुजुर्ग महिला के कपड़ों में अचानक से आग लग गई। परिजनों ने किसी तरह से आग बुझाई लेकिन तब तक महिला गंभीर रूप से झुलस गई। परजनों ने महिला को हैलट में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर उसे उर्सला रेफर कर दिया। लेकिन इलाज वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
75 परसेंट झुलसीं
जीएसवीएम में टाइप 2 के रहने वाले 34 नंबर लैब प्रभारी अभय श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार को उनकी 76 साल की मां गिरजा श्रीवास्तव पत्नी सरोज के साथ दोपहर एक बजे के आसपास सर्दी की वजह से हीटर से ताप रहीं थीं। इसी दौरान हीटर को बंद करने में मां की मैक्सी हीटर में छू गई। जिससे मैक्सी में तुरंत आग पकड़ ली। उन्होंने बताया कि पत्नी जब तक आग बुझाने के लिए कुछ कर पाती तब तक मां जलने लगीं। सूचना पर वह भी आनन-फानन घर पहुंचे। लेकिन तब तक मां 75 परसेंट तक झुलस चुकी थीं।
मौत से परिवार में मचा कोहराम
अभय ने बताया कि मां को नाजुक हालत में हैलट पहुंचाया। डॉक्टरों ने उर्सला रेफर कर दिया। रात करीब आठ बजे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
अंगीठी तापते समय जली महिला, मौत
पनकी थानाक्षेत्र में आग तापते समय महिला की मौत हो गई। पनका बहादुर निवासी सुधीर चंद्र बंशी ने बताया कि उनकी पत्नी 45 साल की बेबी चंद्र बंशी 18 जनवरी को मैक्सी पहनकर रात में अंगीठी में आग ताप रही थीं। इसी दौरान किसी तरह मैक्सी में आग पकड़ ली। जिससे वह बुरी तरह से झुलस गईं। उन्होंने बताया कि अन्य परिजनों की मदद से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां इलाज के दौरान बुधवार रात उन्होंने दम तोड़ दिया।