कानपुर (ब्यूरो) मुन्नालाल उत्तम और उनकी पत्नी राजदेवी को कोमल ने अपने प्रेमी रोहित के साथ मिलकर मौत के घाट उतारा था। इस पूरी घटना की योजना कोमल ने बनाई थी। जिसमें उसकी मदद पहले प्रेमी और राहुल के सगे बड़े भाई रोहित उत्तम ने की थी। इस घटना में पुलिस अभी तक आला कत्ल बरामद नहीं कर पाई है। जो कि रोहित ने भोगनीपुर भागते समय रास्ते में कहीं फेंका था। पुलिस टीम उस झोले की तलाश कर रही है जिसमें आला कत्ल और कपड़ा भरकर आरोपी ले गया था।

भाई को मिलती पूरी सम्पत्ति
आरोपी राहुल उत्तम कोलाबा मुंबई स्थित मिलेट्री मेडिकल बेस कैम्प में एसिस्टेंट एम्बुलेंस चालक के पद पर तैनात है। उसकी वर्तमान पोस्टिंग गोवा में हैं। दो साल पहले कोमल राहुल उत्तम के सम्पर्क में आई थी। तब उसकी फोन पर बात होने लगी। डेढ़ साल पहले उसे पता चला कि वह गोद ली बेटी है। पूछताछ में कोमल ने बताया कि उसे ये भी पता लगा कि सारी सम्पत्ति भाई को मिलने वाली है। जिसके बाद उसने राहुल के साथ मिलकर माता पिता और भाई के परिवार को मौत के घाट उतारने की योजना बनाई। राहुल ने अपने छोटे भाई रोहित को तीनों को रास्ते से हटाने की जिम्मेदारी सौंपी। जिसके बाद रोहित और कोमल ने मिलकर यहां पर माता पिता की हत्या कर दी। जबकि भाई विपिन बच गया।

पुलिस ने 12 घंटे से कम समय में डबल मर्डर का केस वर्कआउट कर दिया। दो आरोपी गिरफ्तार है। हत्या में प्रयुक्त हथियार को खोजने में टीमें लगाई गई है। जबकि एक टीम आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए मुंबई पहुंच चुकी है। गुडवर्क करने वाली टीम को 50 हजार रुपए का इनाम दिया गया है।
विजय सिंह मीना, पुलिस कमिश्नर

पूरी संपत्ति पर कब्जा
पूछताछ के दौरान आकांक्षा उर्फ कोमल ने बताया मुन्नालाल और राजदेवी उसके असली माता-पिता नहीं थे, इसकी जानकारी उसे कुछ साल पहले ही हुई थी। कोमल ने बताया कि दोनों का व्यवहार उसके साथ भेदभाव वाला था। वह जितने रुपये चाहती थी, उतने नहीं दिए जाते थे। जबकि भाई की हर डिमांड पूरी होती थी। माता-पिता हर वक्त डांट डपट कर बात करते थे। इसी वजह से वह उन्हें रास्ते से हटाकर पूरी संपत्ति पर कब्जा करना चाहती थी। ये बात उसने अपने प्रेमी राहुल और उसके भाई को बताई थी। तीनों ने ंिमलकर माता-पिता और भाई को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया था। कोमल ने पुलिस को बताया कि वह अपने दोनों प्रेमियों के साथ वारदात को अंजाम देने के बाद पूरा मामला भाई विपिन के ससुरालियों पर मढ़ देना चाहती थी।

क्राइम पेट्रोल देख रची साजिश
बर्रा के मकान की कीमत 30 से 35 लाख रुपये है। वहीं प्रेमपुर में मुन्नालाल के पास कई करोड़ की जमीन है। पेंशन भी ठीक ठाक आती थी। कुल मिलाकर घर पर कोई कमी नहीं थी। विपिन की शादी के बाद पता चला कि उसकी पत्नी मानसिक रूप से अस्वस्थ है, तलाक की बात चलने के दौरान मुन्ना लाल 25 लाख रुपये देने को तैयार हो गए थे। बस इसी दिन से कोमल के दिमाग में क्राइम का कीड़ा रेंग गया था। भाई विपिन ने बताया कि कोमल बीते छह महीने से देर रात तक क्राइम पेट्रोल सीरियल देखती थी। घर में अक्सर चर्चा भी करती थी लेकिन वे लोग नहीं समझ पाए कि कोमल के दिमाग मेें कितना वहशियाना प्लान चल रहा है।

पहले बनाए शारीरिक संबंध, फिर की हत्या
आकांक्षा उर्फ कोमल ने बताया कि फतेहपुर के थाना बकेवर के शाहजहांपुर निवासी राहुल उत्तम उसकी मौसी का रिश्तेदार है और सेना में एएमसी है। राहुल का भाई रोहित क्रिमिनल है और पहले भी जेल जा चुका है। प्लान के मुताबिक मां और बाप को मारकर भाई को नींद की हालत में जहर देकर मारने की प्लानिंग थी। भाई की मौैत को आत्महत्या का रूप देना था। योजना के मुताबिक सोमवार शाम ही रोहित ने कोमल को जूस में नशीला पदार्थ मिलाकर दे दिया। रात करीब पौने एक बजे कोमल ने वाट्सअप कॉल कर रोहित को बुला लिया। अंदर घुसने पर कोमल ने रोहित के साथ शारीरिक संबंध भी बनाए। इसके बाद दोनों ने मिलकर पहले मुन्ना लाल और फिर उनकी पत्नी राजदेवी की गला रेत कर हत्या कर दी। छत पर सोए विपिन को जहर पिलाने की कोशिश की। विपिन के हिलने डुलने पर आवाज हुई, जिससे वे डर गए कि कहीं आस पास के लोग न जाग जाएं। इस वजह से वे नीचे उतर आए।