कानपुर (ब्यूरो) नगर निगम एरिया में 16553 ईवीएम से वोटिंग कराई जानी थी। चुनाव ड्यूटी में लगाए 10,008 इम्प्लाइज को वेडनेसडे को ईवीएम दे गई थी। खराबी की वजह से 90 ईवीएम बदलकर दूसरी दी गई थी। बावजूद इसके ईवीएम खराबी की तमाम इम्प्लाइज ने शिकायत की। सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू कराई गई, लेकिन इसी बीच कंट्रोल रूम पर ईवीएम की खराबी की शिकायतें आने लगी। इतना ही नहीं कई बूथों पर वोट पडऩे के बाद ईवीएम ने काम करना बंद कर दिया। सनातन धर्म विद्यालय कौशलपुरी के बूथ नम्बर 1328 में लगी पार्षद प्रत्याशियों वाली 1-2 वोट के बाद ही खराब हो गई। आनन-फानन पीठासीन अधिकारी ने इलेक्शन ऑफिसर्स को सूचना दी।

तुरंत ईवीएम बदलवाने का आदेश
बर्रा 2 विवेकानन्द स्कूल के बूथ नम्बर 1260 की महापौर व पार्षद प्रत्याशियों की ईवीएम खराब निकली। वार्ड नम्बर 108 ग्र्रीनबुड स्कूल तलाक महल, हरसहाय इंटर कालेज के बूथ नम्बर 967, संत कंवर धर्मशाला सिंधी कालोनी के बूथ नम्बर 1130 आदि में लगी ईवीएम में खराबी आई। जिसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी ने तुरंत ईवीएम को बदलवाने का आदेश दिया। इसके बाद यहां पर वोटिंग शुरू हो सकी। वोटिंग परसेंटेज कम होने की वजह ईवीएम में खराबी बताई जा रही है।

ईवीएम रिप्लेस करने का वीडियो वायरल
वार्ड-46 काकादेव बीएसएस पोलिंग सेंटर से 6 मशीनें बिना किसी के साइन कराएं उठाकर ले जाने का विडियो वायरल हो गया। मामला इतना बढ़ा कि जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख को संज्ञान लेना पड़ा। विशाख जी ने बताया कि जांच में सामने आया कि मॉकपोल के दौरान ईवीएम में खराबी पाई गई थी, जिसे सेक्टर मजिस्ट्रेट ने तुरंत रिजर्व से ईवीएम को बदल दिया गया था। उन्होंने बताया कि यह सिर्फ भ्रम फैलाने के लिए वीडियो वायरल किया गया था।

इस तरह की आई शिकायतें
-धनकुट्टी बूथ नंबर 1691 में 8 वोट पड़ते ही ईवीएम में खराबी आई
- नवाबगंज के सरस्वती मॉडल स्कूल पोलिंग बूथ 692 में ईवीएम में खराबी आई
-ईवीएम पर प्रत्याशी वंदना बाजपेई के नाम के आगे का बटन नहीं काम कर रहा
-हीरा लाल खन्ना के पोलिंग बूथ 72 में ईवीएम खराबी की सूचना मिली।
-रामकृष्ण मिशन स्कूल में बूथ 620 में ईवीएम में टेक्निकल फाल्ट होने से वोटिंग देरी से शुरू हुई
-वार्ड 2 के बूथ संख्या 17 और 28 में ईवीएम खराब हुई, मॉकपोल भी नहीं हो सका
- चमनगंज के बूथ नंबर 1708 में मॉक पोल में ईवीएम खराब हुई, डेढ़ घंटे बाद वोटिंग हुई
- बर्रा-2 विवेकानंद इंटर कॉलेज बूथ नंबर 1260 में ईवीएम मशीन खराब हो गई।
- गांधी ग्राम के बूथ नंबर 411 में लगी ईवीएम में खराबी मिली, ये ईवीएम महापौर पद की थी।
-बिनगवां वार्ड 87 एमपी इंटर कॉलेज में ईवीएम का बटन नहीं दबने की शिकायत दर्ज की गई।
-वार्ड नंबर 5 में ईवीएम में खराबी आने से कई वोटर बिना मतदान के लौटे वापस
-तलाक महल वार्ड 108 के ग्रीन वुड स्कूल में ईवीएम में खराबी आई।

सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू होने के दौरान कई पोलिंग बूथों पर ईवीएम में खराबी और कुछ तकनीकी दिक्कत की शिकायतें आई थी। जांच के बाद ईवीएम को बदलवा दिया गया था।
विशाख जी, जिला निर्वाचन अधिकारी