कानपुर (ब्यूरो)। इस्कान मंदिर मैनावती मार्ग में रविवार को फूलों की होली खेली जाएगी। कई शहरों से भक्त आकर राधा-माधव के साथ फूलों की होली खेलेंगे और हरे कृष्णा हरे रामा का जयघोष करेंगे। शनिवार को मंदिर में पूरे दिन तैयारियों का दौर चलता रहा। मंदिर में श्री राधा माधव, श्री गौर निताई, श्री जानकी वल्लभ तथा लक्ष्मण और हनुमान जी की प्रतिमाओं को विशेष प्रकार के पुष्पों से सजाया गया। मंदिर में भगवान की पोशाक इस्कान मुंबई से आई है।

जिससे भगवान का शृंगार किया जाएगा। मंदिर में 10 हजार किलो के विशेष पुष्प जो मलेशिया, ङ्क्षसगापुर, पुणे, बेंगलुरु से मंगाए गए हैं। उनसे फूलों की होली खेली जाएगी। लोकगायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी प्रभु के भजनों से वातावरण को वृंदावनमय करेंगी।

इस तरह रहेगा रूट डाइवर्ट
सिंहपुर चौराहा से इस्कॉन मन्दिर की तरफ कोई भी बड़ा वाहन नहीं जा सकेगा, ऐसे वाहन सिंहपुर तिराहा से कल्याणपुर व यश कोठारी गंगा बैराज, कर्बला चौराहा होते हुए जा सकेंगे। बनियापुरवा चौराहा से कोई भी वाहन इस्कॉन मन्दिर/सीएनजी पम्प की तरफ नही जा सकेगा, ऐसे वाहन यश कोठारी से सिंहपुर तिराहा से कल्याणपुर व गंगा बैराज , कर्बला चौराहा होते हुए जा सकेंगे। मैनावती मार्ग तिराहा से इस्कॉन मन्दिर की तरफ कोई भी बड़ा वाहन नहीं जा सकेगा, ऐसे वाहन गुरुदेव चौराहा से कल्याणपुर, कर्बला चौराहा गंगा बैराज होते हुये जा सकेंगे ।