- सेशन 2020 के लिए अभी तक नहीं हो सके हैं एडमिशन

- प्राइवेट डीएलएड संचालक एकजुट होकर जाएंगे, एक्शन प्लान तैयार

KANPUR: डीएलएड सेशन 2020 कोरोना काल की वजह से अभी तक शुरू नहीं हो सका है। डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) कॉलेज संचालक हाइकोर्ट की चौखट पर पहुंचेंगे। संचालकों एक्शन प्लान बना लिया है। शासन स्तर से लेकर सीएम तक अपनी बात यूपी सेल्फ फाइनेंस एसोसिएशन महाविद्यालय के पदाधिकारियों ने रखी थी। पदाधिकारियों को उम्मीद थी, कि जल्द सरकार इस मामले पर कोई निर्णय लेगी। हालांकि अभी तक बात नहीं बन सकी है। अब संचालकों में सहमति बनी है कि हाईकोर्ट जाएंगे।

दो लाख से अधिक स्टूडेंट्स का मामला

यूपी सेल्फ फाइनेंस महाविद्यालय एसोसिशएन के अध्यक्ष विनय त्रिवेदी ने कहा कि समय से एडमिशन न होने के चलते करीब दो लाख स्टूडेंट्स का एक साल बर्बाद होगा। ऐसे में बेहतर है, कि मामले को हाइकोर्ट में रखा जाए। इसके लिए अधिकतर संचालक तैयार भी हैं।