कानपुर (ब्यूरो) सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में कानपुर का छवि बदलने के लिए प्रयासरत हैं। इसके लिए अलग-अलग योजनाओं के माध्यम से विकास किया जा रहा है। इसमें नमामि गंगे, मेट्रो रेल, डिफेंस कॉरीडोर, स्मार्ट सिटी आदि योजनाओं के माध्यम से कार्य हो रहा है। नमामि गंगे परियोजना का सबसे क्रिटिकल प्वाइंट कानपुर था। मां गंगा को अविरल करने के लिए 125 साल पुराना सीसामऊ नाले समेत सभी नालों को 14 करोड़ की लागत से टेप कर सेल्फी प्वांइट में बदल दिया गया। इन सब कामों का एक ही मकसद था कि गंगा किनारे बसे इस शहर को एक अलग पहचान दिलाई जा सके।

लैंड बैंक बनाने की योजना
उन्होंने कहा कि शहर में मेट्रो की शुरुआत पीएम मोदी ने की। मेट्रो के सेकेंड और थर्ड फेज का काम भी तेजी से चल रहा है। इसका लोकार्पण करने के लिए जल्द पीएम मोदी आएंगे। इलेक्ट्रिक बसें पहले से चल रही है। वहीं देश में दो डिफेंस कॉरिडोर है, दूसरा अपने शहर कानपुर में हैं। हाल ही में बजट पास किया गया है अब लैंड बैंक बनाने की योजना है। पिछले काफी समय से स्मार्ट सिटी शहर की सूरत को बदलने का काम कर रहा है।

उद्यमियों से निवेश पर जोर
10-12 फरवरी 2023 को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया जा रहा है। सीएम ने शहर के उद्यमियों को निवेश करने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए सिंगल विंडो सिस्टम रखा गया है। यूपी को आगे बढ़ाने के लिए सबका साथ बहुत जरूरी है। कोई भी उद्यमी निवेश से घबराए नहीं, जो भी उद्यमी निवेश करता है उसे सबसे पहले तरजीह दी जाएगी।

ये भी गिनाए काम
सीएम ने कहा कि वह कई बार गोविंद नगर में जनसभा के लिए गए हैं, वहां पर स्ट्रीट वेंडर्स फुटपाथ पर सोते थे, लेकिन अब उनके बारे में भी सोचा गया है। इतना ही नहीं, लगभग 78 हजार लोगों को ब्याज मुक्त लोन बांटा गया है। साथ ही प्रधानमंत्री आवास परियोजना के तहत 25 हजार से अधिक लोगों को आवास मिल चुके हैं, जिनमें शहर में 14 हजार तो गांव में 11 हजार लोगों को अपना आशियाना मिला है।

300 करोड़ से मेडिकल सुविधाएं
मेयर प्रमिला पांडे ने कहा कि पहले भी कई सीएम आए हैं, लेकिन योगी जी पहले सीएम हैं जिनका पूरा फोकस हर वर्ग को जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने के साथ मजबूत कानून व्यवस्था पर है। वहीं, सांसद सत्यदेव पचौरी ने कहा कि योगी जी के नेतृत्व में कानपुर सहित पूरा प्रदेश बदल रहा है। विकास के मामले में नंबर दो पर है अब यूपी। ये योगी जी के नेतृत्व का ही नतीजा है। वहीं, देवेंद्र सिंह भोले ने कहा कि सीएम ने जीएसवीएम मेडिकल कालेज में 300 करोड़ से विकास कार्य और नई सुविधाएं दी हैं। अब यहां यहां मिनी पीजीआई की तरह इलाज होता है।