- एडीजी, आईजी और डीआईजी सहित 14 पुलिस कर्मियों को किया जाएगा सम्मानित
- परेड ग्राउंड में कैबिनेट मंत्री सतीश महाना प्लेटिनम, गोल्ड व सिल्वर डिस्क से देंगे सम्मान
>kanpr@inext.co.in
KANPUR : 72 वें गणतंत्र दिवस पर इस बार जिले के वरिष्ठ अधिकारियों समेत 14 पुलिसकर्मी अपने उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किए गए जाएंगे। इन कायरें में कानून व्यवस्था को ठीक बनाए रखने में इन अधिकारियों और अफसरों ने अहम भूमिका निभाई है.बीते साल जिले में सीएए के विरोध पर काफी हंगामा और बवाल हुआ। वहीं इसी साल शहर में देश का चर्चित बिकरू कांड, संजीत किडनैप एंड मर्डर केस और पिंटू सेंगर हत्याकांड जैसी बड़ी वारदात भी हुई। बिकरू में सीओ सहित आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी गई। जिसके बाद अधिकारियों के नेतृत्व में ताबड़तोड़ छह एनकाउंटर के बाद एक महीने के अंदर ही पुलिस ने 40 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। इसी तरह सीएए को लेकर बवाल में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन दर्जन से अधिक लोगों को जेल भेजा।
इन्हें मिलेगा प्लेटिनम डिस्क
आईजी रेंज मोहित अग्रवाल, डीआईजी डॉ। प्रीतिन्दर सिंह
इन्हें मिलेगा गोल्ड डिस्क
एडीजी जय नारायण सिंह, इंस्पेक्टर रवि श्रीवास्तव
इन्हें मिलेगा िसल्वर डिस्क
एसपी पश्चिम डॉ। अनिल कुमार, एसआई मोहित कुमार, राम मोहन, अरुण कुमार, सिपाही जितेन्द्र नवीन कुमार, पवन कुमार, दिग्विजय, गंगाधर और राहुल।