कानपुर (ब्यूरो) आईआरसीटीसी लखनऊ हेड आफिस के असिस्टेंट मैनेजर नवनीत गोयल, सिख समाज कानपुर के हरङ्क्षवदर ङ्क्षसह, गुरमीत ङ्क्षसह व गुरङ्क्षवदर ङ्क्षसह ने सेंट्रल स्टेशन पर मंडे को कांफ्रेंस के दौरान बताया कि गुरुकृपा टूरिस्ट ट्रेन पांच से 15 अप्रैल के बीच 10 रात व 11 दिन की यात्रा कराएगी। लखनऊ, सीतापुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर व मुरादाबाद रेलवे स्टेशनों पर इस ट्रेन पर बैठ सकेंगे। ट्रेन में तीनों समय भोजन के साथ एसी व नान एसी होटलों में रुकने, स्थानीय भ्रमण बसों से कराने की सुविधा पैकेज में मिलेगी।
इन स्थलों की कराएंगे यात्रा
आनंदपुर साहिब में श्री केसगढ़ साहिब गुरुद्वारा और विरासत-ए-खालसा, कीरतपुर साहिब में गुरुद्वारा श्री पातालपुरी साहिब, सरङ्क्षहद में गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब, अमृतसर में श्री अकाल तख्त और स्वर्ण मंदिर, बङ्क्षठडा में श्री दमदमा साहिब, नांदेड़ में तख्त सचखंड श्री हजूर साहिब, बीदर में गुरुद्वारा श्री गुरु नानक झीरा साहिब व पटना में गुरुद्वारा श्री हरमंदिरजी साहिब के दर्शन कर सकेंगे।