विकीलीक्स का कहना है कि वो भविष्य में खुद को बचाने के लिए वित्त जुटाने पर ध्यान दे रहा है कंपनी का कहना है कि अमरीका स्थित कंपनियों ने वित्त प्रदान करना बंद कर दिया है जिसके कारण कंपनी को ऐसा फैसला लेना पडा है.
पूर्व में इस वेबसाइट पर अमरीकी सरकार से जुड़े कई गुप्त दस्तावेज़ और जानकारियां डाली जा चुकी हैं जिसके बाद अमरीकी सरकार ने कड़ी कार्रवाई की थी.
कंपनी के संस्थापक जूलियन असांज का कहना था कि दिसंबर केबाद से बैंक ऑफ अमरीका, वीसा, मास्टरकार्ड, पेपैल और वेस्टर्न यूनियन ने उनकी कंपनी पर ग़लत तरीके से वित्तीय रोक लगा दी है। उनका कहना था, ‘‘ इन वित्तीय बाधाओं के चलते कंपनी का 95 प्रतिशत धन आना रुक गया है.’’
पूर्व में कंप्यूटर हैकर रहे असांज का कहना था कि कंपनी को हज़ारों डॉलर के दान का नुकसान हो रहा है और वो भी ऐसे समय में जब कंपनी को इन पैसों की सख्त ज़रुरत है। उनका कहना था कि कुछ अमरीकी कंपनियों को यह तय करने की अनुमति नहीं दी जा सकती कि वो ये तय करें कि दुनिया कैसे चलेगी.
असांज का कहना था कि आने वाले दिनों में विकीलीक्स वित्त के नए उपाय खोजेगा ताकि विरोधियों का सामना कर सके। कंपनी की प्रवक्ता ने कहा है कि 28 नवंबर के बाद एक फिर लोग इस वेबसाइट को अपनी गुप्त जानकारियां प्रदान कर सकेंगे.
International News inextlive from World News Desk