- स्मार्ट सिटी के तहत लगाए जाने हैं वाई-फाई सिस्टम, गवर्नमेंट ऑफिसेस के मना करने पर चौराहों पर लगेंगे वाई-फाई

-389 करोड़ से इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के तहत 86 प्लेस पर वाई-फाई सिस्टम लगाने का है पूरा प्रोजेक्ट

KANPUR (22 Aug): स्मार्ट सिटी के तहत सिटी की 19 लोकेशन पर वाई-फाई इंस्टॉल होने थे। इनमें से 10 लोकेशन गवर्नमेंट ऑफिसेस और इंस्टीट्यूशन की थीं जिन्होंने अपने कैंपस में वाई-फाई सिस्टम लगाने से ही मना कर दिया। इसके चलते अब नई लोकेशन पर इनको लगाया जाएगा। स्मार्ट सिटी की नोडल ऑफिसर पूजा त्रिपाठी के मुताबिक फ्राईडे लेट नाइट कमिश्नर डॉ। सुधीर एम बोबडे की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में नई लोकेशन पर वाई-फाई के साथ 5 जगहों पर सीसीटीवी लगाने के प्रपोजल को पास किया गया। 1 महीने के अंदर नई लोकेशन पर सिस्टम लग जाएगा, जहां लोग फ्री में वाई-फाई यूज कर सकेंगे।

86 प्लेस पर वाई-फाई

सिटी में स्मार्ट सिटी के तहत लोगों को इंटरनेट से जोड़ने के लिए फ्री वाई-फाई की सर्विस दी जा रही है। 389 करोड़ रुपए से इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के तहत 86 प्लेस पर वाई-फाई सिस्टम लगाने का प्रोजेक्ट भी शामिल था। लेकिन कई जगहों पर लोगों के दखल के बाद इसे नहीं लगाया जा सका। वहीं कई जगहों पर फाइबर ऑप्टिकल केबिल डालने की भी जगह न होने से नहीं लगाया जा सका। इस सिस्टम से 50 मीटर के दायरे में लोग वाई-फाई का यूज कर सकेंगे। यूज करने की लिमिट सिर्फ 30 मिनट होगी। मोबाइल पर ओटीपी आने के बाद ही लोग इसे कनेक्ट कर पाएंगे।

सीसीटीवी की लोकेशन बदलेगी

सर्विलांस के लिए लगाए गए 5 सीसीटीवी कैमरों की लोकेशन भी बदली जाएगी। इन्हें अब उन लोकेशन पर लगाया जाएगा, जहां सर्विलांस की ज्यादा जरूरत है। वहीं सेंसटिव एरियाज के लिहाज से भी लोकेशन को चुना गया है।

नई लोकेशन पर लगेंगे सीसीटीवी

पुरानी लोकेशन नई लोकेशन

मछरिया तिराहा रामलला मंदिर

जाजमऊ बीमा चौराहा बकरमंडी

गैस प्लांट बर्तन वाली गली

पी रोड पोस्ट ऑफिस रावतपुर

6 बंगलिया चौराहा वृंदावन मंदिर

------------

इन लोकेशन पर लगेंगे वाई-फाई

पुरानी लोकेशन नई लोकेशन

आरटीओ ऑफिस अफीमकोठी

एलन पार्क बस टर्मिनल अशोक नगर

सीएसए बगाही

डीएम ऑफिस बाकरगंज चौराहा

जीएसवीएम कॉलेज चार्लिस तिराहा

ग्वालटोली डिप्टी पड़ाव

एचबीटीआई लाइब्रेरी देवकी टॉकीज

जेके टैंपल डबल पुलिया

सीएसजेएम यूनिवर्सिटी गौशाला फ‌र्स्ट

पोस्ट ऑफिस, नवाबगंज गौशाला सेकेंड

पोस्ट ऑफिस, कैंट हरबंश मोहाल

केस्को किदवई नगर

कुलवंती किदवई नगर साइड-1

लीलामनी हॉस्पिटल नमक फैक्ट्री

मैकरॉर्बगंज हॉस्पिटल सेल्स टैक्स

एनआईसी टाटमिल

रावतपुर तिराहा विजय नगर फलमंडी

रिजेंसी हॉस्पिटल विजय नगर चौराहा