-स्मार्ट सिटी के तहत शहर के 50 चौराहों पर लगे वाई-फाई के सिग्नल हफ्तों से गायब

-लगाने के बाद दो महीने भी नहीं मिल सका फायदा, रियलिटी चेक में सामने आई हकीकत

KANPUR: सिटी में योजनाएं तो बहुत सी लागू की जाती है लेकिन उसे लागू करने के बाद उसकी मॉनिटरिंग पर ध्यान नहीं दिया जाता। ऐसे में शासन की मंशा धड़ाम हो जाती है। ताजा मामला वाई-फाई से जुड़ा हुआ है। स्मार्ट सिटी के तहत 50 चौराहों पर वाई-फाई सिस्टम लगाए गए थे। लेकिन 2 महीने भी यह ठीक से नहीं चल सके। चौराहों के साथ ही पार्क व प्रमुख स्थानों पर वाई-फाई इंस्टॉल किए गए थे। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के रियल्टी चेक में दर्जनों जगहों पर वाई-वाई तो लगे थे, लेकिन सिग्नल पूरी तरह से गुम थे।

5 जनवरी को किया था ट्वीट

5 जनवरी 2021 को ही नगर निगम ने ट्विटर हैंडल पर वाई-फाई नेटवर्क ओपन किए जाने की घोषणा की थी। न चलने से लोग इनका यूज भी नहीं कर पा रहे हैं।

ढूंढते रह जाअोगे सिग्नल

दैनिक जागरण आई नेक्स्ट रिपोर्टर ने स्मार्ट सिटी से मिली वाई-फाई लोकेशन पर जाकर मोबाइल पर वाई-फाई सिग्नल चेक किए। लेकिन आसपास के वाई-फाई नेटवर्क के अलावा स्मार्ट सिटी के नाम से कोई भी नेटवर्क मोबाइल स्क्रीन पर शो नहीं हुआ। वाई-फाई नेटवर्क 'केएससीएल-स्मार्ट-सिटी-वाई-फाई' के नाम से शो होते हैं। सभी जगहों पर नेटवर्क के स्क्रीनशॉट भी लिए गए हैं।

स्मार्ट सिटी ऑफिस में फुल सिग्नल

कारगिल पार्क में लगे 2 वाई-फाई राउटर में से सिर्फ एक के द्वारा ही सिग्नल शो रहे थे। जबकि नगर निगम मुख्यालय स्थित स्मार्ट सिटी ऑफिस के नीचे लगे राउटर में फुल सिग्नल मिले। जबकि नगर निगम मुख्यालय में ही लगा एक और राउटर कई महीनों से खराब पड़ा है। नगर निगम कर्मियों ने भी इसकी तस्दीक की। केडीए में भी लगा वाई-फाई खराब मिला।

बिना ओटीपी कनेक्ट हो गया

पब्लिक प्लेस पर वाई-फाई यूज करने के लिए ओटीपी प्रोसिजर को फॉलो करना होता है। लेकिन स्मार्ट सिटी के 2 जगहों पर चल रहे वाई-फाई को कनेक्ट करने में कहीं भी ओटीपी प्रोसिजर को फॉलो नहीं किया गया। इसके अलावा नेटवर्क को भी लॉक नहीं किया गया है। वहीं टेक महिंद्रा कंपनी ने हाल ही में स्मार्ट सिटी के सीईओ को 86 लोकेशन पर वाई-फाई सिस्टम लाइव करने की रिपोर्ट दी है। लेकिन 50 लोकेशन पर भी सिस्टम ठीक से काम नहीं कर रहा है।

यहां गुम मिले वाई-फाई के सिग्नल

-कारगिल पार्क

-आर्य नगर चौराहा

-अशोक नगर

-ग्रीनपार्क चौराहा

-केडीए बिल्डिंग

-नगर निगम मुख्यालय

-लालइमली चौराहा

-टाटमिल चौराहा

-पालिका स्टेडियम

-नवीन मार्केट

-विजय नगर चौराहा

यहां फुल मिले सिग्नल

-स्मार्ट सिटी ऑफिस

-कारगिल पार्क में 1 चलता मिला

वाई-फाई सिग्नल तो मिलते ही नहीं

मैंने कई बार लालइमली चौराहा पर वाई-फाई सिग्नल यूज करने की कोशिश की, लेकिन कभी कनेक्ट ही नहीं हुआ।

-शिवेष सिंह

कारगिल पार्क अक्सर जाता हूं, लेकिन वहां एक-दो बार को छोड़कर कभी कनेक्ट हुआ। उसके बाद अपने ही नेटवर्क के भरोसे रहता हूं।

-रिक्की

नगर निगम मुख्यालय में कभी वाई-फाई सिग्नल नहीं मिले, तो शहर में क्या मिलेंगे। अधिकारियों को इस बारे में सोचना चाहिए, ऐसे कैसे कानपुर स्मार्ट सिटी बनेगा।

- अक्षत

शहर में लगे वाई-फाई सिग्नल क्यों काम नहीं कर रहे हैं। इसकी जांच करवाई जाएगी। रिपोर्ट तलब कर देखा जाएगा कि कहां काम कर रहे हैं और कहां नहीं।

-अक्षय त्रिपाठी, नगर आयुक्त।