कुछ दिनों पहले उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी ने हाल ही में हुए एक संगीत कार्यक्रम की तस्वीरें जारी की जिनमें डिज़नी कार्टून के दो किरदार मिकी और मिनी माउस के अलावा उत्तर कोरिया के कई पॉप गायक और डांसर दिखाए गए थे। लेकिन सबकी निगाहें ये जानने की कोशिश कर रहीं थीं कि आख़िर उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन के साथ ठीक उनके बगल में बैठी महिला कौन हैं।

दक्षिण कोरियाई मीडिया में भी यही सवाल उठाए जा रहे थे कि वो महिला कौन हैं। उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया ने उनके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन वो कई सरकारी कार्यक्रमों में किम जोंग उन के साथ देखी जाती रही हैं।

'पत्नी या बहन ?'

दक्षिण कोरिया के एक समाचार पत्र के अनुसार वो या तो उनकी पत्नी हो सकती हैं या फिर उनकी छोटी बहन। छह महीने पहले भी किम जोंग उन के पिता के अंतिम संस्कार के समय वो महिला किम जोंग उन के साथ देखी गई थीं और उस समय भी इस बात को लेकर काफ़ी चर्चा हुई थी। लेकिन आधिकारिक तौर पर ये भी पता नहीं है कि तीस साल से भी कम उम्र के किम जोंग उन शादीशुदा हैं या नहीं।

उत्तर कोरिया के दो पूर्व शासक सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान अपनी पत्नियों को लेकर नहीं जाते थे इसलिए बहुत सारे लोग ये अनुमान लगा रहे हैं कि किम जोंग उन के साथ दिखने वाली महिला उनके परिवार की सदस्य हो सकती हैं।

'पूर्व गायक'

दक्षिण कोरिया के एक अख़बार के अनुसार किम जोंग उन के साथ दिखने वाली महिला उत्तर कोरिया के एक मशहूर संगीत बैंड की पूर्व गायक ह्योन सोंग वोल हैं। समाचार पत्र ने इस सप्ताह ये सुर्ख़ी लगाते हुए खबर छापी कि 'क्या ह्योन उत्तर कोरिया की पहली महिला हैं' यानी कि वो किम जोंग उन की पत्नी है।

दक्षिण कोरियाई अख़बार ने उनके बारे में और जानकारी देते हुए लिखा है कि ह्योन 1995 में अपनी लोकप्रियता की चरमसीमा पर थीं और इसी साल मार्च में उन्होंने लगभग छह साल के बाद उत्तर कोरिया के नए नेता किम जोंग उन के लिए संगीत कार्यक्रम पेश किया था।

समाचार पत्र के मुताबिक़ इस बीच ह्योन ने शादी कर ली थी और उन्हें एक बच्चा भी है। समाचार पत्र में दक्षिण कोरिया के एक ख़ुफ़िया अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि ह्योन और किम जोंग उन किशोरावस्था से एक दूसरे को जानते थे और उन दोनों के प्रेम संबंध के बारे में उत्तर कोरिया के उच्च वर्गों में चर्चा होती रहती थी। लेकिन उत्तर कोरिया के बारे में कोई भी बात कहना आसान नहीं।

इसलिए फ़िलहाल यही कहा जा सकता है कि किम जोंग उन के साथ दिखने वाली महिला का रहस्य बना हुआ है। लेकिन हमें ये भी नहीं भूलना चाहिए कि पिछले छह महीने से उत्तर कोरिया की सत्ता पर क़ाबिज़ किम जोंग उन का जीवन भी उस महिला के जीवन से थोड़ा ही कम रहस्यमयी है।

International News inextlive from World News Desk