कानपुर (ब्यूरो): जू जाने वालों को अब व्हाइट टाइगर और रेड ईयर्ड स्लाइडर टर्टल (लाल कान वाला कछुआ) देखने को मिलेगा। छह जुलाई को एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत नेहरू जूलॉजिकल पार्क हैदराबाद से लाए गए 14 जानवरों को क्वारंटीन पीरियड पूरा होने पर दर्शकों के लिए बाड़े में छोड़ा गया है। इन जानवरों मेें कई ऐसे हैैं जो कि पहली बार जू आए हैं या फिर काफी लंबे समय के बाद जू में इनकी अवेबिलिटी हो सकी है। आठ जुलाई को कानपुर से बंगाल टाइगर, तेंदुआ और चिंकारा समेत छह वैरायटी के 14 जानवरों को हैदराबाद भी भेजा गया है।

देखने को लगी भीड़
नए जानवरों को बाड़े में छोड़े जाने के बाद वहां आने वाले दर्शकों को नए मेहमान काफी भा रहे हैैं। जू में एक सफेद बाघ पहले से था लेकिन अब एक और आ गया है। सफेद बाघ को देखने के लिए बाड़े के पास दर्शकों की भीड़ लगी रही। इसके अलावा रेड ईयर्ड स्लाइडर टर्टल को जू में पहली बार लाया गया है। टर्टल के रहने वाले स्थान में यह सबसे अलग दिख रहा है। इसको देखने के लिए दर्शक काफी देर तक बाड़े के बाहर खड़े रहे।

इसलिए रखा गया क्वारंटीन
जू के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ। अनुराग सिंह ने बताया कि कोई भी जानवर जो बाहर से आता है उसे कुछ दिनों तक क्वारंटीन रखा जाता है। इन जानवरों को भी लगभग 10 दिनों तक क्वारंटीन रखा गया है। क्वारंटीन पीरियड में इनका बिहेवियर और सेहत आदि को देखा जाता है। चूंकि जानवर हैदराबाद से रोड के रास्ते आए थे इस कारण से इनकी रास्ते की थकान भी उतर गई है। इस पीरियड में सभी जानवरों का बिहेवियर नार्मल रहा है। किसी में कोई बीमारी भी नहीं है।

देखने को नहीं मिलेगा जेब्रा
जू आने वालों को अब जेब्रा देखने को नहीं मिलेगा। बीते नौ सालों से जू की शोभा बढ़ा रही फीमेल जेब्रा ऐश्वर्या की डेथ हो गई है। ऐश्वर्या की उम्र की बात करें तो वह 22 साल की थी। 2015 मेें इसे लखनऊ से कानपुर जू लाया गया था। 2022 में एक मेल जेब्रा के कानपुर आने की उम्मीद जगी थी लेकिन वह भी नहीं आ सका था। बताया जा रहा है एक हादसे में उसकी मौत हो गई थी।

हैदराबाद से आए यह जानवर

नाम मेल फीमेल
रेड ईयर्ड स्लाइडर टर्टल 02 02
स्लाथ बियर 01 01
चौसिंगा 02 02
व्हाइट टाइगर 01
हॉग डियर 01 01
सांभा डियर 01