- 45 परसेंट स्कूलों में रखे हैं एडमिशन फॉर्म, तैयारियों पर लगा विराम
- अचानक स्कूल बंद होने के आदेश से प्रबंधक व प्रधानाचार्य परेशान
KANPUR: आपको याद होगा कि पिछले साल 2020 में कोरोना वायरस का आउटब्रेक अचानक से बढ़ा था। इसके बाद अचानक सभी स्कूल बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए थे। इसी तरह का आदेश फिर से आने से स्कूल प्रबंधक और प्रिंसिपल परेशान हो रहे हैं। फिर वही सवाल खड़ा हो गया है कि आखिर स्कूल कब खुलेंगे। नए एडमिशन हो पाएंगे या नहीं। दरअसल, जिले के तकरीबन 45 परसेंट प्राइवेट स्कूल ऐसे हैं, जहां एडमिशन फॉर्म रखे हुए हैं, वहीं तमाम में नए एडमिशन को लेकर तैयारियां चल रही थीं।
1 मार्च से ही शुरू हुई स्टडी
एक मार्च से ही क्लास एक से लेकर पांचवीं तक की स्कूलों में स्टडी शुरू हुई थी। इसके बाद स्कूलों मे नए एडमिशन को लेकर खाका खींचा गया था और एडमिशन शुरू कराए गए थे। हालांकि अब 31 मार्च तक स्कूल बंद होने के चलते नए एडमिशन भी बंद हो गए।
क्या जुलाई से खुलेंगे
स्कूल संचालकों के बीच यह चर्चा जोरों पर है, कि आखिर स्कूल कब से खुलेंगे? कुछ संचालक यह भी कह रहे हैं, कि स्कूलों को बंद रखने के साथ ही ऑनलाइन पढ़ाई शुरू हो सकती है तो वहीं कई यह भी बोल रहे हैं कि अब स्कूल जुलाई से खुल सकते हैं।
45 परसेंट स्कूल ऐसे हैं, जहां अभी च्ए बच्चों के एडमिशन नहीं हुए हैं। एडमिशन प्रॉसेस चल रहा था, हालांकि स्कूल बंद होने के आदेश जारी होने से सारा काम ठप हो गया है। अब जब स्कूल खुलेंगे तो च्ए बच्चों को एडमिशन मिल सकेगा।
- बल¨वदर सिंह, सिटी कोआर्डिनेटर, सीबीएसई