कानपुर (ब्यूरो) एलएलआर अस्पताल में आईसीयू के सामने खाली जमीन पर नई बर्न यूनिट का काम शुरू हुए कई साल हो चुके हैं। सरकारी कंपनी सीएंडडीएस के पास इस नई यूनिट की बिल्डिंग को बनाने का ठेका है,लेकिन साल दर साल इस नई यूनिट को बनाने की रफ्तार बेहद धीमी रही है। इसके पीछे ठेकेदार समय पर बजट जारी न होने की बात कहते हैं।
नहीं भर्ती हो रहे बर्न के मरीज
हैलट इमरजेंसी के सामने ही वार्ड-1 में पुरानी बर्न यूनिट है,लेकिन बीते कई महीनों से यहां बर्न के मरीज भर्ती ही नहीं किए जा रहे। उन्हें उर्सला अस्पताल रेफर कर दिया जाता है। पहले जहां कोरोना संक्रमण की वजह से इस वार्ड को होल्डिंग एरिया में तब्दील कर दिया गया था। फिर बर्न यूनिट के ऊपर ही वैक्सीनेशन सेंटर बना दिया गया। इसके बाद अब वार्ड-1 में न्यूरो व सर्जरी के ही मरीज भर्ती किए जा रहे हैं,लेकिन बर्न यूनिट खाली पड़ी है। मालूम हो कि पहले पुरानी बर्न यूनिट में इंफेक्शन रेट हाई होने की वजह से मार्टेलिटी काफी ज्यादा थी.इसके बाद ही नई यूनिट बनाने का प्रस्ताव शासन व केंद्र सरकार को भेजा गया था। इसके बाद नेशनल प्रोग्राम फॉर प्रिवेंशन एंड मैनेजमेंट ऑफ बर्न इंजरीज के तहत केंद्र सरकार ने जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में नई बर्न यूनिट बनाने को मंजूरी दी थी।