कानपुर (ब्यूरो) सर्वोदय नगर स्थित मॉडल रोड समेत सिटी के विभिन्न सडक़ों पर मौजूद एक्सीडेंटल प्वाइंट पर नगर निगम की तरफ से रिफलेक्टिव प्लेट लगाए जा रहे हैं। जिससे अंधेरे में भी वाहन चालक को रात में दूर से डिवाइडर दिखाई दे सके। इसके अलावा सडक़ों पर लगाई गई जर्सी डिवाइडर को भी साफ किया जा रहा है। जिसमें धूल की मोटी परत जम चुकी थी। वहीं जीटी रोड में साइन बोर्ड को भी दुरुस्त किया जा रहा है। जिससे वाहन चालक अलर्ट रह सके।

यहां हुई घटनाएं

- महाराजपुर में 14 जनवरी को सिखठिया के पास कार में ट्रक ने टक्कर मारी दो की मौत

- नौबस्ता गल्लामंडी के पास 18 जनवरी को बाइक सवार युवकों को ट्रक ने कुचला, मौके पर दोनों की मौत

- कोहना गंगाबैराज पर 31 जनवरी को वृद्ध को कार ने टक्कर मारी, उपचार के दौरान मौत

- सीओडी पुल डीएमएसआरडीई पुलिया के पास कार नाले में घुसी थी, घायल

- रामादेवी हाईवे पर मर्जिंग प्वाइंट पर मंगला विहार निवासी बाइक सवार को ट्रक ने रौंदा, मौत

- पनकी अर्मापुर के पास इंडियन ऑयल के पास अनियंत्रित ट्रक ने स्कूटी सवार महिला को रौंदा