बैटलग्राउंड स्टेट

बैटलग्राउंड स्टेट अमरीका में उन बड़े राज्यों को कहा जाता है जहाँ मतदाता डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवारों के बीच बंटे हुए हैं। बैटलग्राउंड स्टेट इसलिए कहा जाता है क्योंकि मुकाबला कड़ा है और यहाँ से जीतने के लिए उम्मीदवार बेतहाशा पैसा और समय खर्च करते हैं।

कौन से राज्यों में हैं मुख्य मुकाबला

पारंपरिक तौर पर फ्लोरिडा, ओहायो और पेनसिल्वेनिया राज्य बैटलग्राउंड स्टेट रहे हैं। यहाँ 29, 18 और 20 इलेक्टोरल वोट हैं।

वेलवेदर स्टेट

वेलवेदर स्टेट उन अमरीकी राज्यों को कहते हैं जो आमतौर पर विजेता उम्मीदावर के पक्ष में ही वोट करते आए हैं। जैसे मिसूरी राज्य ने 1904 के बाद से हमेशा विजेता उम्मीदवार के पक्ष में ही वोट डाला है- 1956 और 2008 को छोड़कर।

वेलवेदर नाम भेड़ के नाम पर पड़ा है जिसके गले में गड़रिए घंटी डालकर चलते थे। इस घंटी की आवाज़ से गड़रिए को पता चल जाता था कि बाकी भेड़े कहाँ हैं।

कॉकस

पार्टी सदस्यों और कार्यकर्ताओं की उन बैठकों को कॉकस कहते हैं जहाँ वे ये तय करते हैं कि राष्ट्रपति चुनाव में अपनी पार्टी की ओर से किस उम्मीदवार को नामांकित करना है।

ये प्रक्रिया हर राज्य और पार्टी में अलग अलग होती है। राष्ट्रपति कॉकस में कार्यकर्ता सामुदायिक स्तर पर मिलते हैं और तय करते हैं कि अपना समर्थन किन उम्मीदवारों को देना है।

कॉकस में समर्थन के आधार पर प्रतिनिधि आगे बाँटे जाते हैं। हर राज्य में नतीजे देखे जाते हैं और जिस उम्मीदवार के पक्ष में सबसे ज़्यादा प्रतिनिधि होते हैं वो उस राज्य से विजेता घोषित कर दिया जाता है।

कई लोग कॉकस प्रणाली की आलोचना करते हैं। उनका कहना है कि ये लंबी प्रक्रिया है जिसमें राजनीतिक कार्यकर्ताओं का दबदबा रहता है और व्यापक स्तर पर लोगों की राय सामने नहीं आती।

इलेक्टोरल कॉलेज

इलेक्टोरल कॉलेज उन 538 लोगों के समूह को कहा जाता है जो आधिकारिक रूप से अमरीका के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनते हैं। राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों को जीतने के लिए 270 वोटों की जरूरत होती है। हर राज्य से सीनेटरों और कांग्रेस में प्रतिनिधियों की कुल संख्या जितनी होती है उतने ही उसके वोट होते हैं।

प्राइमरी

ये राज्य स्तर पर होने वाला चुनाव है ताकि पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुना जा सके। कुछ राज्यों में मतदाता उसी पार्टी की ओर से उम्मीदवार चुन सकता है जिस पार्टी के लिए उसने अपना समर्थन पंजीकृत किया हुआ है। लेकिन 29 राज्यों में लोग किसी भी पार्टी से उम्मीदवार का समर्थन कर सकते हैं।

कांग्रेस

अमरीका सरकार की विधाई इकाई को कांग्रेस कहते हैं। इसमें दो सदन होते हैं- 453 सदस्यों वाली प्रतिनिधि सभा ( हाउस ऑप रिप्रिज़ेंटेटिव्स) और 100 सदस्यों वाला सीनेट। आधिकारिक तौर पर दोनों के पास समान अधिकार हैं।

प्रतिनिधि सभा के सदस्यों का कार्यकाल दो साल का होता है। विषम संख्या वाले वर्षों (ऑड नंबर वाले साल) में ये सत्र तीन जनवरी को शुरू होता है।

सुपर ट्यूज़डे

चुनाव अभियान में सुपर ट्यूज़डे वो दिन है जब बड़ी संख्या में राज्यों में प्राइमरी चुनाव होते हैं। ये अकसर चुनावी वर्ष में फरवरी या मार्च को मंगलवार के दिन पड़ता है। 2012 में सुपर ट्यूज़डे 12 मार्च को था.चूंकि इस दिन बड़ी संख्या में राज्यों में प्राइमरी होती है इसलिए इसकी अहमियत काफ़ी बढ़ जाती है।

1988 के अभियान में पहली बार सुपर ट्यूज़डे पड़ा था। उस साल दक्षिणी राज्यों के पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक ही दिन मतदान कराने का फैसला किया। उनका सोचना था कि ऐसा करके वो पूर्व में न्यूहैंपशर और आयोवा में हुई प्राइमरी के चुनाव परिणामों की अहमियत कम कर सकेंगे। उसके बाद से ही कई राज्य अब एक साथ मंगलवार को ही प्राइमरी करते हैं।

 

ब्लू डॉग

ब्लू डॉग उस डेमोक्रेट को कहते हैं जो रिपब्लिकन झुकाव वाले राज्य से हो। ये नाम येलो डॉग डेमोक्रेट के जवाब में रखा गया है। येलो डॉग डेमोक्रेट उसे कहते हैं जो हर हाल में डेमोक्रेटिक पार्टी को ही वोट करता है चाहे फिर उम्मीदवार ‘पीला’ कुत्ता ही क्यों न हो

ग्रैंड ओल्ड पार्टी

अमरीका में राजनीतिक रिपोर्टिंग में पारंपरिक तौर पर रिपब्लिकन पार्टी को ग्रैंड ओल्ड पार्टी कहा जाता है।

ओवल ऑफ़िसObama and Bush

व्हाइट हाउस में पश्चिमी विंग में जिस कार्यालय में पारंपरिक तौर पर राष्ट्रपति बैठते आए हैं उसे ओवल ऑफ़िस कहा जाता है। इसके साथ ही राष्ट्रपति का निजी अध्ययन कक्ष होता है।

पर्पल स्टेट और रेड स्टेट

वो राज्य जो किसी भी पार्टी के लिए वोट कर सकता है उसे पर्पल स्टेट कहते हैं। वो राज्य जहाँ से लोग आमतौर पर रिपब्लिकन पार्टी के लिए ही वोट करते हैं उन्हें रेड स्टेट कहते हैं।

रनिंग मेट

वो व्यक्ति जिसे राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार उप राष्ट्रपति पद के लिए नामांकित करता है। जैसे ओबामा के रनिंग मेट जो बाइडन हैं, जबकि रोमनी ने पॉल रयान को अपना रनिंग मेट चुना है।

International News inextlive from World News Desk