कानपुर (ब्यूरो) एयरपोर्ट पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन(यूपीसीए) के लोकल मैनेजर की टीम ने उन्हें सुरक्षित वातावरण में एयरपोर्ट से होटल तक पहुंचाया। एयरपोर्ट से होटल तक बस से जा रहे खिलाडिय़ों की एक झलक पाने को कानपुराइट्स में जबरदस्त उत्सुकता दिखी। रोड के दोनों ओर खड़े होकर शहर वासियों ने इंडियन टीम के प्लेयर्स का जोरदार स्वागत किया। चकेरी एयरपोर्ट के बाहर और रामादेवी तथा होटल लैंडमार्क के बाहर प्लेयर्स की एक झलक पाने को पहुंचे फैंस ने हाथ में तिरंगा लेकर उनका अभिनंदन किया।
17वें फ्लोर पर क्वारंटीन
प्लेयर्स तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था में एयरपोर्ट से होटल तक पहुंचाया गया। पुलिस बल ने बस के नजदीक किसी को भी नहीं जाने दिया। दूर से ही खिलाडिय़ों ने भी हाथ हिला कर क्रिकेट प्रेमियों का अभिनंदन स्वीकार किया। होटल लैंडमार्क में पहुंचने पर बस सीधे लॉबी के पास रोकी गई। जहां से खिलाडिय़ों को बिना किसी से मिले लिफ्ट के जरिए होटल प्रबंधन ने सुरक्षित 17 वें फ्लोर पर पहुंचाया गया। जहां पहले से क्वारंटाइन होकर बायो बबल घेरे में आ चुके होटल स्टाफ ने उनका स्वागत किया।
22 को आएग पूरी टीम
भारतीय टीम के लोकल मैनेजर कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव आलोक गुप्ता ने बताया कि खिलाड़ी 3 दिनों तक होटल में रहकर क्वारंटाइन रहेंगे। जिसके बाद 22 नवंबर को आने वाली शेष भारतीय टीम के साथ में स्वास्थ्य विभाग द्वारा होने वाली जांच से गुजरकर बायो बबल घेरे में शामिल हो जाएंगे। पूरी भारतीय टीम और न्यूजीलैंड की टीम 23 और 24 को ग्रीन पार्क में प्रैक्टिस के लिए जाएगी।