यहां के मेट्रो स्टेशनों पर बड़े आकार में लगे पोस्टरों के ज़रिए एक ऐसी वेबसाइट का प्रचार किया जा रहा है, जो विवाहेत्तर संबंध बनाने के इच्छुक शादीशुदा लोगों से आवेदन मंगवा रहा है।
ये पोस्टर इस वेबसाइट की प्रचार के लिए लगाए गया है, और अब तक पांच लाख फ्रांसिसी नागरिकों ने इसकी सदस्यता के लिए आवेदन किया है। इनके अलावा स्पेन और इटली जैसे देशों से भी अन्य पांच लाख लोगों ने सदस्यता के लिए आवेदन पत्र भर दिया है।
मेट्रो स्टेशन पर लगाए गए इस बड़े आकार के पोस्टर पर एक सेब की तस्वीर बनी है जिसका एक हिस्सा खाया हुआ दिखाया गया है, और उसके नीचे लिखा है कि 'अपनी इच्छाओं के प्रति इमानदार रहें'।
उसके नीचे उस वेबसाइट का पता दिया गया है जो ये दावा करता है कि उसे बनाने और चलाने वाली महिलाएं है। वेबसाइट उन लोगों को अपने यहां आने के लिए आमंत्रित करता है जो अपने वैवाहिक जीवन से बाहर भी संबंध बनाना चाहते हैं।
फ्रांस में साइट काफी लोकप्रिय
हालांकि इस वेबसाइट को अमरीका से दो भाई मिलकर चलाते हैं, जिनका ये मानना है कि उनकी ये वेबसाइट फ्रांस, इटली और स्पेन जैसे दक्षिणी यूरोप के देशों ज़्यादा सफल है क्योंकि यहां की जीवन शैली अलग है।
वेबसाइट लॉन्च करनेवाले दोनों भाइयों में से एक, रैवी के मुताबिक चूंकि फ्रांसिसी समाज में विवाहेत्तर संबंधों को आसानी से स्वीकार कर लिया जाता है या फिर उसे नज़रअंदाज़ कर दिया जाता है इसलिए यहां ये साइट ज़्यादा सफल है। रैवी बताते हैं कि इस वेबसाइट को रोज़ाना 20 महिलाओं की टीम मिलकर चलाती है।
वेबसाइट को लेकर हर तरफ से मिली जुली प्रतिक्रिया आ रही है, कुछ लोग जहां इसे ज्य़ादा इमानदार बता रहे हैं, वहीं कुछ को इस बात से आपत्ति है कि हम अपनी निजी ज़िंदगी की पसंद-नापसंद को पूरी दुनिया के साथ क्यों बांटे?
International News inextlive from World News Desk