कानपुर(ब्यूरो)। नगर निगम अब डेवलपमेंट वक्र्स में किए जा रहे घोटालों को रोकने के लिए सॉफ्टवेयर की मदद लेगा। इस पोर्टल पर सभी विकास कायों का डाटा फीड किया जाएगा। पोर्टल के शुरू होने से एक ही काम की डबल बिङ्क्षलग पर रोक लग सकेगी। डाटा फीड करते ही पकड़ में आ जाएगा कि यह काम कब और कितने दिन की अवधि के बाद होना चाहिए। ईगल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने नगर निगम के कार्यों को सुगम व पारदर्शी बनाए जाने के लिए एक वेब पोर्टल बनाया है। कंपनी के प्रतिनिधि ने म्यूनिसिपल कमिश्नर ने शिव शरणप्पा जीएन, चीफ इंजीनियर एसके ङ्क्षसह समेत अन्य अफसरों के सामने पोर्टल का प्रजेंटेशन किया।

ऑटोमेटिक जनरेट होगी रिपोर्ट
प्रजेंटेंशन में बताया गया कि पोर्टल के जरिए 15 वें वित्त आयोग के सभी कार्याे की प्रगति का विवरण डैशबोर्ड पर तुरन्त देखा जा सकता है। प्रत्येक दिन किसी भी जोन के किसी भी कार्य की स्थिति देखकर जेई को आदेश दे सकते है। इस पोर्टल के माध्यम से ऑटोमैटिक एक रिपोर्ट जेनरेट का विकल्प भी है, जिससे बड़े कार्यो की वित्तीय व भौतिक स्थिति को बिना किसी व्यवधान के प्रतिदिन देखा जा सकता है। इसके अलावा पोर्टल के तहत एक एप भी इंटीग्रेटेड किया गया है, जिसके द्वारा फील्ड के अफसर मौके पर जाकर चल रहे कार्य का जियो टैग फोटो लेकर अपलोड कर सकेंगे।

डाटा फीङ्क्षडग का कार्य
इस पोर्टल से विकास कार्यों में हो रहे एक-एक खेल को पकड़ा जा सकता है। म्यूनिसिपल कमिश्नर ने जोन-1 व 4 के जेई को कार्य में तेजी बरतने के आदेश दिए। साथ ही चीफ इंजीनियर को आदेश दिए कि सभी कार्यों की वित्तीय और भौतिक प्रगति पर विशेष समीक्षा कर समय-समय पर अवगत कराया जाए। वर्तमान समय में पोर्टल पर डाटा फीङ्क्षडग का कार्य चल रहा है। इसके अलावा इंजीनियरों को उनके लॉगिन आईडी व पासवर्ड उपलब्ध कराये जाएंगे।