आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज माइकल हस्सी ने कहा कि वे 26 दिसंबर से यहां शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला के दौरान भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के सामने कड़ी चुनौती पेश करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे जो उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान भी हैं।
हस्सी ने भारतीय कप्तान के बारे में कहा, ‘‘वह शानदार खिलाड़ी है। वह काफी शांत है और खिलाडिय़ों से दबाव हटा देता है। उसे काफी सफलता मिली है लेकिन हम आस्ट्रेलिया में उसे कड़ी चुनौती देंगे। ’’
धोनी भारत को आस्ट्रेलिया में 64 साल बाद टेस्ट श्रृंखला में जीत दिलाने की कोशिश करेंगे. धोनी पहले ही आस्ट्रेलिया में एक तरह से रिकार्ड बना चुके हैं क्योंकि उनकी अगुवाई में भारत ने पहली बार 2008 में आस्ट्रेलिया को हराकर त्रिकोणीय एक दिवसीय श्रृंखला अपने नाम की थी।
हस्सी ने साथ ही कहा कि वह उम्मीद कर रहे हैं कि भारतीय मास्टर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर आस्ट्रेलिया में अपना 100वां अंतरराष्ट्रीय शतक नहीं जड़ पाएंगे, हालांकि वह अन्य लोगों की तरह यह नहीं मानते कि यह भारतीय 100वें शतक के कारण दबाव में होगा। हस्सी ने कहा, ‘‘मैं उम्मीद कर रहा हूं कि वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना 100वां अंतरराष्ट्रीय शतक नहीं बनाए। वह काफी लंबे समय से नंबर एक खिलाड़ी रहा है, उसका जज्बा शानदार है लेकिन मैं उम्मीद कर रहा हूं कि वह आस्ट्रेलिया में यह उपलब्धि अपने नाम नहीं करे। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि वह किसी भी तरह के दबाव में है। वह अपने खेल को बखूबी जानता है। वह काफी लंबे समय से दबाव में रहा है। भारत में लोग जिस तरह से तेंदुलकर से उम्मीद लगाते हैं, वह इससे अच्छी तरह निपट लेता है, इसमें कोई समस्या नहीं है। ’’
हस्सी पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान मार्क टेलर की बात से भी असहमत थे जिन्होंने कहा था कि इस भारतीय बल्लेबाज को आस्ट्रेलियाई हालात में परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
उन्होंने कहा, ‘‘उनका बल्लेबाजी लाइन अप काफी अनुभवी है। वे पहले भी यहां खेल चुके हैं, वे इन हालात में तेजी से सांमजस्य बिठा लेते हैं। वे स्तरीय खिलाड़ी हैं और हमें उन पर हावी होने के लिए लाजवाब गेंदबाजी करनी होगी। ’’
Cricket News inextlive from Cricket News Desk