कानपुर (ब्यूरो)। सिंगल यूज प्लास्टिक प्रोडक्ट्स और प्लास्टिक वेस्ट के खिलाफ चलाई जा रही दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की मुहिम &चूज टू रिफ्यूज&य से अब पूरा शहर जुड़ गया है। एक आह्वान पर बड़ी संख्या में कानपुराइट्स संडे सुबह इस मुहिम का हिस्सा बनने के लिए परमट घाट पर पहुंचे। अर्थडे के एक दिन पहले कानपुराइट्स ने न केवल परमट घाट को पॉलिथिन, प्लास्टिक वेस्ट व अन्य कचरे से मुक्त किया बल्कि गंगा के उस पार भी जाकर सफाई अभियान चलाया। अभियान के बाद सभी लोगों ने एक साथ शपथ ली। हाथ उठाकर कहा, हम गंगा मइया की शपथ लेते हैं कि पॉलीथिन का यूज नहीं करेंगे, गंगा के आंचल में प्लास्टिक कचरा नहीं फेंकेंगे, कपड़े का थैला साथ लेकर चलेंगे और घरवालों, दोस्तों, रिश्तेदारो को भी पॉलीथिन के खिलाफ अवेयर करेंगे।

टब व बोरियां लेकर जुटे
डीजे आईनेक्स्ट एक अप्रैल से पॉलीथिन सहित प्लास्टिक वेस्ट को चूज टू रिफ्यूज कैंपेन चला रहा है। इसी कड़ी में संडे को डीजे आईनेक्स्ट को गंगा टॉस्क फोर्स, कानपुर प्लॉगर्स एसोसिएशन, परिवर्तन फोरम, एनसीसी, आईटीआई, यूनिवर्सिटी व स्कूली स्टूडेंट्स का भी साथ मिला। संडे को सुबह सभी परमट एकत्रित हुए। वह टब व बोरियां लेकर परमट घाट पर फैली पॉलीथिन, प्लास्टिक व अन्य कचरे की सफाई में जुट गए। घाट के साथ ही गंगा किनारों जमा प्लास्टिक, पॉलिथिन व अन्य कचरे को टब व बोरियों में भरकर एक जगह इकट्ठा किए।

चमक उठा घाट
वहीं दूसरी एक टीम दर्जनों मेंबर्स के साथ घाट के दूसरी ओर गंगा का आंचल साफ करने को बोट्स पर सवार निकल पड़ी। वहां गंगा में बह रही और रेती पर फैली पॉलिथिन, प्लास्टिक व अन्य कचरे को बोरियों में भरा। फिर बोट्स के जरिए वापस परमट घाट पर लाए। जहां पहले दर्जनों टन पॉलिथिन, प्लास्टिक व कचरा एकत्र किया जा चुका है। इसी बीच डीजे आईनेक्स्ट के कैंपेन में शामिल होने के लिए नगर निगम की टीम पहुंच गई। उन्होंने कचरे को नगर निगम की गाडिय़ां में भरकर ले गए।

ह्यमन चैन बनाकर किया अवेयर
गंगा का आंचल साफ करने के बाद सैकड़ों कानपुराइट्स ने मानव श्रंखला बनाई। जिसमें स्टूटेंट्स से लेकर एनसीसी कैडेट्स , गंगा टास्क फोर्स, महिलाओं और सीनियर सिटीजन भी शामिल हुए। वह हाथों में & कदम-कदम से प्लास्टिक हटाएं, धरती को स्वर्ग बनाएं&य , & फ्यूचर हो क्लासिक, त्याग दो प्लास्टिक&य ,&प्लास्टिक हटाओ जीवन बचाओ&य , &से नो टू प्लास्टिक&य आदि स्लोगन लिखे हुए पोस्टर लेकर अवेयर कर रहे थे।

इंसानों के साथ जलीय जीवों के लिए भी घातक
उन्होंने मानव श्रंखला बनाकर प्लास्टिक यूज बन्द करने का संदेश दिया। इसके बाद अन्तर्राष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योगगुरू ज्योति बाबा ने पॉलिथिन व प्लास्टिक यूज न करने की शपथ दिलाई। गंगा की ओर हाथ करके सभी न पॉलिथिन व प्लास्टिक का यूज न करने की शपथ ली। साथ ही स्कूल, कालेज, मोहल्ले में पॉलिथिन व प्लास्टिक के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए उन्हें अवेयर करने का भरोसा दिलाया। इसी तरह गंगा टास्क फोर्स के सूबेदार बलराम ने भी पॉलिथिन व प्लास्टिक यूज न करने की शपथ दिलाई। उन्होंने बताया कि पॉलिथिन, प्लास्टिक बहुत घातक है। गंगा में रहने वाली मछलियां व जलीय जन्तु को नुकसान पहुंचा रहे, जो गंगा को स्वच्छ बनाने का काम करती है।